मंडी:पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल की कांग्रेस सरकार परेशानी में है. ऐसे में पूर्व की भाजपा सरकार के जनमंच कार्यक्रम की नकल करने का प्रयास कर एक नया कार्यक्रम 'सरकार गांव के द्वार' चलाया गया है, जो जनता को मात्र गुमराह करने का प्रयास है और यह कभी सफल नहीं होगा.
मंडी दौरे पर पहुंचे जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा जनमंच भाजपा सरकार का एक ऐसा कार्यक्रम था, जिसमें सिलसिलेवार तरीके से लोगों की समस्याओं का बेहतर ढंग से निपटारा होता था, लेकिन मौजूदा सरकार में तो नेता अधिकारियों को डराने धमकाने से आगे निकलते हुए सस्पेंड करने और पुलिस कंप्लेन तक करने की बात बोल रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
जयराम ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस सरकार का 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम विफल रहेगा और इससे आम जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला है. उन्होंने बताया कांग्रेस सरकार का लगभग तेरह महीनों का कार्यकाल विरोधों से भरा रहा है. इस सरकार में कोई भी सुखी नहीं है. कांग्रेस सत्ता में आते ही कुछ गारंटियों के अलावा सभी को भूल चुकी है. कांग्रेस अपने चहेतों को लाभ देने के नए तरीके खोजने में लगी है.