धर्मशाला: बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्हें ये धमकी चिठ्ठी के जरिए दी गई है. ये चिट्ठी आज देर शाम सुधीर शर्मा के निवास पर डाक के जरिए मिली है. जैसे ही इस चिठ्ठी को खोल कर पढ़ा गया तो इसमें धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की बात का जिक्र किया गया था.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सुधीर शर्मा के पीए शुभम सूद शिकायत पत्र लेकर सदर थाना धर्मशाला पहुंचे और इस बात की शिकायत पुलिस थाना धर्मशाला में दर्ज करवाई गई है. इस चिठ्ठी को जिला ऊना से पोस्ट किया गया है और आज देर शाम इसे सुधीर शर्मा के निवास स्थान पर डाक के माध्यम से पहुंचाया गया है. वहीं इसकी शिकायत गृह मंत्रालय को भी भेजी गई है, शिकायत में चिट्ठी भेजने वाले का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए सदर थाना धर्मशाला के एसएचओ नरायण ने बताया कि, 'सुधीर शर्मा के पीए शुभम सूद ने पुलिस थाना धर्मशाला में एक शिकायत दी है कि सुधीर शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर किस व्यक्ति ने इस चिठ्ठी को पोस्ट किया है. सुधीर शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.'
बता दें कि फरवरी 2024 को भी सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली थी. उस दौरान सुधीर शर्मा को पर्सनल स्टाफ को विदेशी नंबर से कॉल कर विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई थी. वहीं, जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल ही सुधीर शर्मा ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी. साल 2024 में राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस के छह विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हर्ष महाजन के लिए वोट किया था. इन छह विधायकों में सुधीर शर्मा भी शामिल थे. कांग्रेस से बगावत के बाद सुधीर शर्मा बीजेपी की टिकट पर उपचुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे.