कुल्लू: उपमंडल बंजार के ग्राम पंचायत चकुरठा के पढारणी गांव में मिडिल स्कूल का अपना भवन ना होने के चलते छात्र इन दिनों परेशान हैं. बर्फबारी के बीच 7 किलोमीटर पैदल चलकर छात्र अपनी व्यथा सुनाने के लिए जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर पहुंचे. स्कूल प्रबंधन समिति और छात्रों ने डीसी कुल्लू के साथ मुलाकात की और अपनी समस्या रखी.
रिटायर बेलदार के घर चल रहा स्कूल
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह ने कहा "पहले यहां पर स्कूल भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं थी लेकिन अब यहां पर जमीन उपलब्ध है. अपना भवन ना होने के चलते IPH के एक रिटायर बेलदार के घर पर इन दिनों स्कूल की कक्षाएं चल रही हैं. स्कूल में 26 छात्र हैं और एक ही शिक्षक है. कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग के अधिकारी भी यहां पहुंचे थे और उन्होंने जमीन का निरीक्षण किया था लेकिन जिस जमीन का निरीक्षण किया गया. वह विभाग के नाम नहीं है. इसके लिए एक और जमीन का प्रावधान कर लिया गया है लेकिन अभी तक भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में स्कूल प्रबंधन समिति ने डीसी कुल्लू के समक्ष मांग रखी है कि जल्द से जल्द दूसरी जमीन पर स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए."
स्कूल में है केवल एक शिक्षक
डीसी ऑफिस पहुंचे छात्र विराट राणा ने बताया स्कूल का अपना भवन ना होने के कारण हमें खराब मौसम में परेशानी होती है. हमारे स्कूल में एक ही शिक्षक है और हमें आठ सब्जेक्ट्स पढ़ने पड़ते हैं इसलिए हमें पढ़ाई के लिए और शिक्षक भी चाहिए.
वहीं, डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया "यह मामला शिक्षा विभाग के ध्यान में है. लैंड को फाइनल किया जाएगा. स्कूल भवन निर्माण के लिए पैसा सेंक्शन हो गया है. हम एक अधिकारी को गांव के लिए भेजेंग और जल्द स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू करवा लिया जाएगा."
ये भी पढ़ें: अब पराली में भी उगेगा आलू, बस जमीन पर रख दो बीज न खेत जोतने का झंझट न ज्यादा सिंचाई की टेंशन