जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना मंडी: भाजपा स्थापना दिवस पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बाइक रैली में शामिल होने मंडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम सुक्खू के बीजेपी पर नोटों के दम पर सत्ता हथियाने के आरोप पर पलटवार किया. जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को 5 साल के लिए सत्ता मिली है. यदि सीएम सुक्खू इसे संभाल नहीं पाते हैं तो ये उनकी कमजोरी और नालायकी होगी.
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, "मुझे सत्ता की कोई भूख नहीं है. मैं केवल विपक्ष में रहकर अपना धर्म निभा रहा हूं. यदि लोकतांत्रिक तरीके से प्रदेश में कार्य नहीं होगा तो, विपक्ष को उस पर बोलने का अधिकार है. इसके अलावा सरकार जनहित का कार्य नहीं करेगी तो भी उस पर बोलना मेरा काम है. सुक्खू को 5 साल के लिए सत्ता मिली है और इसे संभालना उनका जिम्मा है".
इसके अलावा जयराम ठाकुर ने कांग्रेस राज्यसभा प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा पर्ची सिस्टम को लेकर हाईकोर्ट में दी गई चुनौती पर प्रतिक्रिया दी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "कानूनी तौर अपनी बात रखने को सभी को अधिकार है. लेकिन हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन राज्यसभा में शपथ भी ग्रहण कर चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी की जीत से कांग्रेस पार्टी हताश है और कई तरीकों से अपनी पीड़ा को जताने की कोशिश में लगी हुई है".
बता दें कि आज पूर्व सीएम जयराम ठाकुर मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस पर निकाली गई बाइक रैली में भाग लिया. यह बाइक रैली खलियार से पुरानी मंडी, पुरानी मंडी से भयोली, भयोली से बस स्टैंड होते हुए सेरी मंच में जाकर संपन्न हुई.
ये भी पढ़ें:"हार की डर से बौखलाहट में सीएम सुक्खू, इसलिए कर रहे अनाप-शनाप बयानबाजी"