शिमला:नेता प्रतिपक्षजयराम ठाकुर ने कहा भाजपा हिमाचल प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों को भारी मतों से जीतकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान देगी. इसी के साथ हिमाचल में होने वाले 6 विधानसभा सीटों के चुनाव में भी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा भाजपा पूरी तरह से तैयार है.
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रदेश के लोग भी कांग्रेस सरकार को उनकी नाकामियों का सबक सिखाने को तैयार बैठे हैं. प्रदेश के लोग प्रधानमंत्री के कामों पर भारी समर्थन देते हुए सुक्खू सरकार की नाकामियों का सबक कांग्रेस को सिखाएंगे और हिमाचल को हर बूथ से बढ़त देकर भाजपा को भारी बहुमत से जिताएंगे.
जयराम ठाकुर ने कहा सुक्खू सरकार पूरी तरह से नाकाम हो गई है. अब कुर्सी हाथों से फिसलती देखकर मुख्यमंत्री विधायकों पर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. सरकार और प्रदेश की यह हालत करने के वही जिम्मेदार हैं. चुनाव सिर पर होने के बाद भी मुख्यमंत्री प्रदेश की नहीं अपनों की चिंता में व्यस्त रहे. आचार संहिता लगते-लगते भी अपने चहेतों को ओएसडी, सलाहकार और बोर्ड के चेयरमैन बनाते रहे.
पूर्व सीएम ने कहा मुख्यमंत्री सुक्खू को जो ऊर्जा और समय प्रदेश के हितों में लगाना था, वह अपने लोगों को एडजस्ट करने में लगा रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से बेनकाब हो गई है. इनकी जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेश के लोगों को बहुत कष्ट उठाने पड़ रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा भाजपा पूरे देश में जीत को लेकर आश्वस्त है. भाजपा को अपने परफॉर्मेंस पर भरोसा है. पिछले दस सालों में देश में ऐतिहासिक विकास हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी नीतियां देश के हर नागरिक तक पहुंची हैं. प्रधानमंत्री की जनहितकारी योजनाओं ने देश के हर वर्ग को जोड़ा है, देश के हर नागरिक को लाभ मिला है.
उन्होंने कहा देश की आर्थिक, सामाजिक वैज्ञानिक तरक्की से हर भारतवासी लाभान्वित भी हुआ और गौरवान्वित भी. प्रधानमंत्री ने जो कहा है, वह करके दिखाया है. झूठे वादे, झूठे नारे और झूठी गारंटियों की राजनीति खत्म करके तय समय पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ पूर्ण पारदर्शी तरीके से योजनाओं को लोगों को डिलीवर करने की राजनीति की शुरुआत की है. इसीलिए आज देश में भरोसे नाम ही नरेंद्र मोदी है. लोग प्रधानमंत्री के परफॉरमेंस पर उन्हें तीसरी बार प्रधान सेवक के रूप में सेवा करने का मौका देने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:क्या होती है आदर्श आचार संहिता ? चुनाव के दौरान क्या है इससे जुड़े नियम कायदे ?