शिमला:कांग्रेस के 6 बागी जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसको लेकर स्पष्ट संकेत दिए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस के सभी छह बागियों को भाजपा में पूरा सम्मान मिलेगा. राज्यसभा चुनावों में इन विधायकों ने भाजपा के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी दी है और अपनी विधायकी तक को दांव पर लगाया है.
6 बागी विधायकों के बीजेपी में जाने के संकेत:जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की स्थिति में उन्हें टिकट देने का फैसला पार्टी हाईकमान करेगी. हाईकमान इन बागी विधायकों को भाजपा में शामिल करने पर विचार कर रही है. जल्द ही इसको लेकर निर्णय लिया जाएगा. बागियों के भाजपा में आने से पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई परेशानी नहीं होगी.
'सीएम सुक्खू की कार्यशैली से कोई भी सुखी नहीं': जयराम ठाकुर ने कहा राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस की हार का स्पष्ट संकेत है कि सरकार के भीतर कुछ भी ठीक नहीं है और सभी लोग नाराज हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली से कोई भी सुखी नहीं है. मंत्री, कैबिनेट की बैठक से रोते हुए निकलते हैं और ऐसा प्रदेश में पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने सुक्खू को सलाह दी कि वह पहले अपनी हालत देखे और फिर भाजपा पर आरोप लगाए.
'कांग्रेस विधायकों को जलील किया गया': उन्होंने कहा कांग्रेस विधायकों ने इसलिए बगावत की, क्योंकि उनको बार-बार जलील किया गया. प्रदेश में इस समय ऐसे लोग सरकार को हांक रहे हैं जो राजनीति में कुछ भी नहीं बन पाए. मुख्यमंत्री को अपने काम का आत्मचिंतन करने की जरूरत है. उनके सरकार से कोई भी संतुष्ट नहीं है.