हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बजट सत्र में सुक्खू सरकार को घेरने की तैयारी, भाजपा करेगी गलत निर्णयों का विरोध: जयराम ठाकुर

Jairam Thakur On Congress: मंडी दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने सुक्खू सरकार को बजट सत्र के दौरान घेरने की बात कही. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार का एक साल में ही जनाजा निकाल चुा है. भाजपा सरकार की गणत निर्णयों का विरोध करेगी.

बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी
जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 6:43 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 6:50 PM IST

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर निशाना

मंडी:हिमाचल प्रदेश में 14 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र में सुक्खू सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने तैयारी पूरी कर ली है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बजट सत्र के लिए विपक्ष पूरी तरह से तैयार है और पूरी मजबूती के साथ सदन में प्रदेश सरकार के गलत निर्णयों के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी.

मंडी में सराज छात्र कल्याण संघ के वार्षिक कार्यक्रम आद्यंत में जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया. इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार का एक साल में जनाजा निकल गया है. आज प्रदेश में विकास के सभी काम ठप पड़े हैं. कर्मचारियों को वेतन के लिए सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

जयराम ठाकुर ने कहा मोदी सरकार में दम है. इसलिए पूर्व की यूपीए सरकार के खिलाफ श्वेत पत्र जारी किया. पूर्व सरकार के समय में देश की जो बदहाली हुई थी, उसका सारा कच्चा चिट्ठा देश के समक्ष रखा है. आज देश को पीएम मोदी ने कुशल नेतृत्व देकर बदहाली के दौर से बाहर निकाला है. देश विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है. विश्व मानचित्र पर देश को एक अलग पहचान मिली है. आज देश यह अनुभव कर रहा है कि पीएम मोदी का यह नेतृत्व इसी तरह से निरंतर मिलता रहे. ताकि देश पूरी दुनिया में एक नई ताकत बनकर उभरे.

सराज छात्र कल्याण संघ के वार्षिक कार्यक्रम में युवाओं और युवतियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए और अपने क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करने का प्रयास किया. इस दौरान नाटी भी डाली गई और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जयराम ठाकुर ने सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें:Himachal Budget Session: बजट सत्र में अब तक आए 793 सवाल, 17 फरवरी को बजट पेश करेंगे सीएम सुखविंदर सिंह

Last Updated : Feb 12, 2024, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details