जयपुर: प्रभु यीशु के अवतरण दिवस क्रिसमस को मनाने के लिए राजधानी जयपुर तैयार है. क्रिसमस के लिए राजधानी के सभी चर्च को रंग- बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. साथ ही प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकियां भी सजाई गई. मंगलवार को प्रार्थना के बाद प्रभु यीशु के प्रतीक को चर्च के बाहर चरनी में रखा गया. इसमें चरवाहे भेड़-बकरियों के प्रतीक भी लगाए गए. वहीं मंगलवार को मिडनाइट आराधना भी हुई.
प्रभु यीशु के जन्म का पर्व क्रिसमस बुधवार को शहरभर के चर्चों में मनाया जाएगा. इससे पहले शहर के मॉल से लेकर बाजारों में क्रिसमस पर्व की रौनक देखते ही बन रही है. जगह-जगह सांता क्लॉज बच्चों को गिफ्ट्स देते हुए नजर आए. घर-घर जाकर बच्चों ने भी कैरल्स गाकर पर्व की खुशियां मनाई. जयपुर के चांदपोल स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च और घाट गेट स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च सहित अन्य गिरजाघरों में कैथोलिक धर्मावलंबियों ने मंगलवार रात को मिड नाइट आराधना की. सुबह विशेष प्रार्थना में ईसा मसीह के संदेशों के बारे में जानकारी दी जाएगी. उधर, क्रिसमस पर घरों में विद्युत सजावट के साथ क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगी फर्रिया, स्टार सांता क्लॉज आदि से सजावट कर पर्व की खुशियां मनाई जाएगी.