बीकानेर: राजस्थान में 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तारीख सात दिन बढ़ा दी गई है. ऐसे में अब आगामी 12 फरवरी तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे. इससे पहले 05 फरवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि थी. दरअसल शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के आवदेन भरवाने को लेकर शिक्षा निदेशक के निर्देश पर 12 फरवरी तक कर दिया गया है. यह परीक्षा प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन पंजीयक शिक्षा विभाग की ओर से कराई जाती है. पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि आवेदनों की संख्या अभी तक आशानुरूप रूप नहीं हुई है. इसलिए अंतिम तिथि को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है.
नहीं हुए शत-प्रतिशत आवेदन: दरअसल अंतिम तिथि के बावजूद भी कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में शत-प्रतिशत आवेदन नहीं होने के चलते तारीख पंजीयक विभाग लगातार जिला शिक्षा अधिकारियों को आवदेन बढ़ाने को लेकर गंभीरता बरतने के निर्देश देता रहा. जिसके बाद भी आवेदन की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होने पर इसे एक सप्ताह बढ़ाया गया है. दरअसल आठवीं बोर्ड में अब तक 82 प्रतिशत ही आवेदन हुए हैं. वहीं पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए अब तक 72 प्रतिशत आवदेन जमा हुए हैं.
पढ़ें: आरबीएसई: 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा फरवरी के आखिरी सप्ताह में होगी - RBSE EXAMS 2025
साइट हुई हैंग: बुधवार को आवेदन की अंतिम तिथि थी. ऐसे में शाला दर्पण पोर्टल पर बड़ी संख्या में आवेदन करने के चलते शाला दर्पण पोर्टल पूरी तरह से ठप हो गई. हालत यह है कि अभी तक भी शाला दर्पण साइट खुल नहीं रही है और 6:00 बजे से पहले ही आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने को लेकर पंजीयन कार्यालय आदेश जारी कर दिए हैं.