मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, बिजली ऑफिस में की तोड़फोड़, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - Jablpur Bjp Worker Demolish Office - JABLPUR BJP WORKER DEMOLISH OFFICE

जबलपुर से भाजपा कार्यकर्ताओं की गुड़ागर्दी का मामला सामने आया है. कार्यकर्ताओं ने बिजली ऑफिस में पहुंचकर तोड़फोड़ की, साथ ही कर्मचारियों पर केस भी दर्ज कराया है. पूरा मामला कथित बिजली चोरी का बताया जा रहा है.

JABLPUR BJP WORKER DEMOLISH OFFICE
बिजली ऑफिस में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 8:10 PM IST

जबलपुर। बिजली विभाग के दफ्तर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. इसके बाद कोतवाली थाने में बिजली विभाग के दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा दिया. जबकि पूरे मामले की कहानी भाजपा के एक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र सिंह की बिजली चोरी से जुड़ी हुई है. वहीं अपने एक कार्यकर्ता को बचाने के लिए जबलपुर के तीन विधायक सड़क पर बैठकर धरना देने को तैयार हो गए. बिजली विभाग के कर्मचारियों की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने बिजली चोरी का प्रकरण बना दिया था.

जबलुपर कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर कसा तंज (ETV Bharat)

भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह पर लगा 25 लाख का जुर्माना

जबलपुर के विजयनगर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पुष्पेंद्र सिंह एक कॉलोनी बना रहे हैं, जो की अवैध है. इस कॉलोनी में बिजली चोरी के कई प्रकरण दर्ज हुए हैं. इसकी वजह से पुष्पेंद्र सिंह के ऊपर लगभग 25 लाख रुपए का जुर्माना और बिल जबलपुर बिजली विभाग द्वारा जारी किया गया था.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय में किया हंगामा (ETV Bharat)

बिजली ऑफिस में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

जबलपुर में बिजली विभाग के ऑफिस में विद्युत विभाग के इंचार्ज संजय अरोड़ा अपने कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इसी दौरान भाजपा के एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता ऑफिस में घुसे और कुर्सियां फेंकना शुरू कर दी. वहीं दफ्तर में रखा फर्नीचर तोड़ दिया है. इत्तेफाक से मीटिंग का वीडियो बनाया जा रहा था जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपों को बताया गलत

इस पूरे मामले में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ करने की झुठला दिया है. उनका कहना है कि आम उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है इसलिए वे विरोध करने आए थे. उन्होंने ऑफिस में किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं की है. कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर ही दफ्तर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा दिया है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिजली ऑफिस में तोड़ी कुर्सियां (ETV Bharat)

भाजपा विधायक अभिलाष पांडे धरने पर बैठे

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ के वीडियो के आधार पर बिजली विभाग ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. मामला दर्ज होने के बाद इस मामले में जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा से भाजपा विधायक अभिलाष पांडे और कई पार्षद सामने आ गए हैं. इन लोगों ने बाकायदा सड़क पर धरना दिया और पुलिस को कार्रवाई नहीं करने दिया. इसके साथ ही विधायक अभिलाष पांडे ने तो इस पूरे मामले में जबलपुर पुलिस अधीक्षक को भी खरी-खोटी सुनाई.

यहां पढ़ें...

जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच 'हुज्जत', कुछ कार्यकर्ताओं को आईं चोटें

NEET 2024 विरोध प्रदर्शन: दिग्विजय का शिवराज पर तंज, जहां-जहां पैर पड़े संतन के, वहां-वहां पेपर लीक

कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने सरकार पर कसा तंज

जबलपुर कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ शर्मा का कहना है कि "भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता के ऊपर जब बिजली चोरी का मामला दर्ज हुआ, तो उसे जुर्माना जमा करना चाहिए. बिजली विभाग की वजह से आम जनता परेशान है, लेकिन भाजपा सरकार का इस ओर कोई ध्यान है. भाजपा विधायक अपने कार्यकर्ता के लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतर आए हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details