राजगढ़ (वसीम अंसारी): जैसे-जैसे मकर संक्रांति का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे बाजार पतंगों से गुलजार हो रहा है. राजगढ़ में इन दिनों जहां भी देखो पतंगों से दुकानें सजी हुई नजर आ रही हैं. राजगढ़ के आसमान पर भी पतंगों का रंग चढ़ने लगा है. मकर संक्रांति से पहले ही युवा, बुजुर्ग और बच्चों ने पतंगबाजी शुरू कर दी है. घरों की छतों और मैदानों में लोग पेंच लड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में दुकानों पर टंगी अलग अलग डिजाइनों और किरदारों की पतंगें दुकान की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं. बाजार आने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.
इन पतंगों की सबसे ज्यादा डिमांड
दरअसल, शहर के मुख्य बाजार में लगने वाली इन पतंगों की दुकानों में अलग अलग डिजाइन की पतंग हैं. इनमें से कुछ पतंगों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नजर आ रही है, तो कुछ में चंद्रयान बना हुआ है. वहीं बाजार में पुष्पा भाऊ वाली पतंगों का क्रेज कम नहीं है. लोग पुष्पा पतंग को खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त फिल्म का चर्चित डायलॉग 'फ्लावर नहीं फायर है' लिखी पतंगें सुर्खियां बटोर रही हैं.
पतंगबाजी में बुजुर्ग भी पीछे नहीं
पतंगों की दुकान सजाकर बैठे दुकानदाकर साबिर ने बताया, "हम पिछले कई वर्षों से पतंग के इस सीजन में अपनी दुकान लगाकर बैठ रहे हैं. यहां मकर संक्रांति पर गिल्ली डंडे से ज्यादा पतंग का क्रेज रहता है. यहां बच्चे क्या बूढ़े भी पतंगबाजी करने में पीछे नहीं है. युवा और बुजुर्ग एक दूसरे से आसमान में पेंच लड़ाते नजर आ जाएंगे. पीएम मोदी की तस्वीर वाली पंतग के साथ इस बार पुष्पा फिल्म के डायलॉग वाली पतंगों की ज्यादा डिमांड है."
- 14 या 15 किस दिन होगी मकर संक्रांति, कब बन रहा अमृत योग, जानिए शुभ मुहूर्त
- चाइनीज मांझे पर पुलिस की तलवार, प्रशासन ने कहा- काटो इनकी पतंग!
पतंग की दुकानों पर पुलिस की पैनी नजर
बाजारों में जहां एक ओर जमकर पतंगें बिक रही हैं, वहीं दूसरी ओर चाइनीज मांझे पर पाबंदी है. इसको लेकर स्थानीय पुलिस सजग नजर आ रही है. पुलिस बाजार में लगने वाली दुकानों की सर्चिंग करते हुए वहां रखे हुए चाइनीज मांझे को जब्त भी कर रही है. कोतवाली थाने के प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर ने फोन पर बताया, "बाजार में लगने वाली इन सभी दुकानों की हमने सर्चिंग की है. यहां हमें बैन किया हुआ मांझा नहीं मिला. पुलिस बाजारों में नजर बनाए हुए है."