दाहोद: प्रयागराज में महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक पर्यटक वैन शनिवार को गुजरात के दाहोद में हादसे का शिकार हो गयी. हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छह अन्य घायल हो गए. घायलों का अस्पताल ले जाया गया. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को साइड करवाकर यातायात बहाल करवाया.
कैसे हुआ हादसाः पुलिस के अनुसार इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर लिमखेड़ा के पास तड़के करीब सवा दो बजे दुर्घटना हुई. तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक पर्यटक वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अंकलेश्वर निवासी देवराज नकुम (49) और उनकी पत्नी जसुबा (47) तथा ढोलका निवासी सिद्धराज दभी (32) और रमेश गोस्वामी (47) के रूप में हुई है.
कुंभ मेला में उमड़ी भीड़ः प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ. 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. मेला में बड़ी भीड़ उमड़ी. प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्थाएं लागू की हैं. रविवार 9 फरवरी को हुई महाकुंभ के कारण लगभग 300 किमी लंबा जाम लग गया था. मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में गाड़ियां रोक दी गईं थी जो प्रयागराज की ओर जा रही थीं. माना जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम हो सकता है.
इसे भी पढ़ेंः महाकुंभ स्नान करने जा रही महिला और नेपाली नागरिक की मौत, इटावा में बाइक सवार को 1 किलोमीटर घसीटते ले गई रोडवेज बस
इसे भी पढ़ेंः महाकुंभ से देहरादून जा रही बस ट्रॉली से टकराई, 12 यात्री घायल