अमृतसर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास करने वाले भारतीय नागरिकों को निर्वासित करने को लेकर केंद्र पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि अमृतसर को जानबूझकर चुना जा रहा है ताकि यह दर्शाया जा सके कि केवल पंजाबी के ही अवैध प्रवासी हैं.
सीएम मान ने शुक्रवार को दावा किया कि कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका चले गए भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरा विमान शनिवार को अमृतसर में उतरेगा. उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि भारत का दुश्मन देश पाकिस्तान अमृतसर के बहुत करीब है और खतरा पैदा है. विमान का यहां उतारना पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश है.
#WATCH | Amritsar | Punjab CM Bhagwant Mann says, " there is a conspiracy to defame punjab and punjabis... the first plane landed in amritsar... now, a second plane (carrying indian citizens who allegedly illegally migrated to the us) will land in amritsar... the mea should tell… pic.twitter.com/dJfn6Abx0V
— ANI (@ANI) February 15, 2025
पहला विमान अमृतसर में उतरा. अब, दूसरा विमान अमृतसर में उतरेगा. पंजाब के सीएम ने कहा, 'विदेश मंत्रालय को यह बताना चाहिए कि विमान उतारने के लिए अमृतसर को किस आधार पर चुना गया. आप पंजाब को बदनाम करने के लिए अमृतसर को चुनते हैं. जिस समय पीएम मोदी और (अमेरिकी राष्ट्रपति) ट्रंप मिल रहे थे, उस समय वे (अमेरिकी अधिकारी) हमारे लोगों पर बेड़ियां लगा रहे होंगे.
क्या ट्रंप ने यही तोहफा दिया है? अमेरिका के सैन्य विमान अमृतसर में उतर रहे हैं और दुश्मन देश पाकिस्तान उसके ठीक बगल में है. लाहौर वहां से 40 किलोमीटर दूर है. यह कैसी विदेश नीति है?. उन्होंने केंद्र से सवाल किया कि अहमदाबाद या किसी अन्य स्थान को क्यों नहीं चुना गया.
उन्होंने कहा, 'शेख हसीना गाजियाबाद के हिंडन में उतरीं. इन्हें (कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास करने वाले भारतीय नागरिकों को) इन्हें राष्ट्रीय राजधानी में उतारा जाना चाहिए.
हम अपने लोगों को वहां से लाएंगे. अमृतसर को जानबूझकर चुना जा रहा है ताकि यह दर्शाया जा सके कि केवल पंजाबी ही अवैध प्रवासी हैं. अहमदाबाद या अंबाला को क्यों नहीं चुना गया? भाजपा हमेशा पंजाब को बदनाम करने की साजिश करती है. वे अमृतसर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालित नहीं होने देते हैं, यह दावा करते हुए कि यह इसके लिए उपयुक्त नहीं है, तो अब अमेरिका से उड़ानें क्यों आ रही हैं?'.
सीएम मान ने कहा, 'मैं इसका कड़ा विरोध करूंगा. मैं विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से मांग करता हूं कि विमान अभी भी रास्ते में है, मार्ग बदलें और इसे दिल्ली, हिंडन या अहमदाबाद में उतारें.
उल्लेखनीय है कि 5 फरवरी को अमेरिका में 'अवैध रूप से अप्रवासी' भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिकी वायुसेना का विमान पंजाब के अमृतसर पहुंचा. अमृतसर में उतरे विमान में कुल 104 भारतीय नागरिक सवार थे. विपक्षी दलों ने संसद के अंदर और बाहर सरकार की आलोचना की. आरोप लगाया कि निर्वासित भारतीयों को अमेरिकी सैन्य विमान में 'अमानवीय तरीके' से लाया गया और दावा किया कि उनके साथ 'दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें हथकड़ी लगाई गई.'