नई दिल्ली/गाजियाबाद: वित्तीय वर्ष पूर्ण होने से पहले नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली की रफ्तार को तेज कर दिया है. हाउस टैक्स की वसूली को तेज रफ्तार के साथ पूर्ण करने के लिए रविवार को भी नगर निगम हाउस टैक्स वसूली के लिए गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में कैंपों का आयोजन करेगा. गाजियाबाद नगर निगम लगातार हाउस टैक्स वसूली को तेज कर रहा है. जिसके लिए पांचो जोन में जोनल प्रभारियों के द्वारा हाउस टैक्स वसूली के लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं. कर दाताओं की सहूलियत के लिए रविवार, 16 फ़रवरी 2024 को 12 स्थानों पर कैंप लगेंगे.
कहां कहां लगेंगे कैंप
० मोहन नगर ज़ोन
शहीद नगर जयपाल चौक
जेपी एनक्लेव
० विजयनगर
क्रॉसिंग रिपब्लिक GS 7 क्लब हाउस
आदर्श कॉलोनी बिहारीपुरा जेपी कंपाउंड
गुलाबी टंकी सेक्टर 11
० सिटी जोन
रेजिडेंसी राज नगर सोसायटी राज नगर एक्सटेंशन
हरबंस नगर
० वसुंधरा जोन
शक्ति खंड, पारस नाथ वैभव खंड
आदित्य मेगा सिटी वैभव खंड
अम्रपाली विलेज न्याय खंड
० कवि नगर जोन
अवंतिका श्रीओन सोसाइटी
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मालिक ने बताया कि वरिष्ठ प्रभारी गाजियाबाद नगर निगम की हाउस टैक्स वसूली में लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. अपर नगर आयुक्त अवनींद्र द्वारा सभी जोनल प्रभारी के साथ-साथ टीम के साथ बैठक की गई है. अपर नगर आयुक्त द्वारा वसुंधरा की टीम के साथ बैठक करते हुए हाउस टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए मोटिवेट किया गया और शेष 18 करोड़ की वसूली को रफ्तार देने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कहा गया है, जिसमें आवश्यकता पड़ने पर सीलिंग की कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
नगर निगम टैक्स विभाग ने फरवरी माह के 10 दिनों में लगभग चार करोड़ से अधिक की वसूली की है. वसूली को निरंतर बढ़ाने के लिए और ऐसे भवन जो हाउस टैक्स के दायरे से बाहर है, उन पर हाउस टैक्स लगाने के लिए कार्य तेजी से कर रहा है. अधिकारियों के द्वारा भी जोनवार बैठक बुलाते हुए कार्य योजना बनाई जा रही है. अपर नगर आयुक्त अवनींद्र द्वारा कवि नगर ज़ोन की टीम से बैठक करते हुए कार्य योजना बनाई गई तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाउस टैक्स लगाने और हाउस टैक्स वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए गए.
वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2025 तक टैक्स विभाग को 138 करोड़ की वसूली करने के लिए टारगेट दिया गया है, जिसमें लगभग 16000 हाई राइज सोसाइटियों के फ्लैटों को भी टैक्स की दायरे में शामिल करने के लिए कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है. निरंतर अधिकारी भी बैठक ले रहे हैं गाजियाबाद नगर निगम टैक्स वसूली में उत्तर प्रदेश में बेहतर स्थान प्राप्त करेगा.
वसुंधरा जोन अंतर्गत लगभग 69 करोड़ की वसूली की जानी है. इसी के साथ मोहन नगर जोन अंतर्गत 17 करोड़ से अधिक वसूली करने के लिए कार्यवाही की जानी है. कवि नगर अंतर्गत 12 करोड़ से अधिक का टारगेट है, सिटी अंतर्गत 29 करोड़ से अधिक हाउस टैक्स वसूली की जानी है और विजयनगर अंतर्गत 8 करोड़ से अधिक हाउस टैक्स वसूली की जानी है.