भोपाल: बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली की तारीख में संशोधन किया गया है. अब यह कार्यक्रम 26 जनवरी के स्थान पर 27 जनवरी को किया जाएगा. 27 जनवरी के कार्यक्रम के पहले कांग्रेस गांव-गांव में संविधान बचाओ प्रभात फेरिया निकालने जा रही है. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई पदाधिकारियों की बैठक के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने संगठन में हुई नियुक्तियों को लेकर सवाल खड़े किए. हालांकि पार्टी पदाधिकारी इसे परिवार के अंदर का मामला बताते रहे.
कांग्रेस ने उठाए नियुक्तियों पर सवाल
बैठक के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने संगठन में नियुक्तियों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि "जिलों में प्रभारी पर भी प्रभारी बना दिए गए. पहले एक प्रभारी की नियुक्ति हुई. इसके बाद एक और प्रभारी की नियुक्ति कर दिए गए. बैठक के दौरान अजय सिंह ने एक जिलाध्यक्ष को खड़ा करके पूछा, बताए ऐसा हो रहा है कि नहीं? हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें रोकते हुए कहा कि जिले में एक ही प्रभारी रहे यदि आप व्यवस्था को तोड़ना चाहते हैं तो संविधान में बदलाव करना होगा. हालांकि बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसको लेकर कहा कि परिवार के अंदर की बात है, अंदर ही खत्म हो गई."
गांव -गांव में कांग्रेस निकालेगी रैली
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक करीब 5 घंटे तक चली. बैठक में दिग्विजय सिंह सहित तमाम नेता शामिल हुए. हालांकि बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं आए. बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "बैठक में इस पर मंथन किया गया कि संविधान विरोधी राजनीति से लड़ने के लिए संगठन कैसे मजबूत हो और वैचारिक रूप से कैसे कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाए. इसके अलावा बाबा साहब की जन्म स्थली से गांव-गांव तक ले जाने को लेकर गहन मंथन हुआ.
गौरवशाली शपथ... pic.twitter.com/MAsSMrYn5e
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 10, 2025
संविधान के मूल विचार एकता, अखंडता, भाईचारे के विचार को को बचाने, जातिगत जनगणना के संकल्प के साथ महू में रैली के पहले 11 जनवरी से गांव-गांव और वार्डों में रैलियां निकाली जाएंगी. यह रैली सुबह शाम फेरियों के रूप में निकाली जाएंगी."
आज @INCMP कार्यालय में डॉ अंबेडकर नगर (महू) में आयोजित होने वाली 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली के संबंध में संभागवार समन्वयकों की मीटिंग हुई.
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 10, 2025
इस दौरान श्री @JitendraSAlwar जी और वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीतिक चर्चा की गई! हम संकल्पबद्ध हैं कि बाबा साहब की जन्मस्थली के माध्यम… pic.twitter.com/hWbZ2D3vlw
तैयारियों के लिए बनाई गई अलग-अलग कमेटियां
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस द्वारा 26 जनवरी को महू में की जा रही रैली को लेकर कांग्रेस ने 11 अलग-अलग कमेटियों का भी गठन कर दिया है. इसमें प्रचार-प्रसार समिति, आम सभा स्थल चयन समिति, यातायात व्यवस्था समिति, भोपाल व्यवस्था, आवास व्यवस्था समिति, सोशल मीडिया समिति, मीडिया व्यवस्था, आमंत्रण समिति, पीसीसी कंट्रोल रूप समिति और पास वितरण समिति बनाई गई है. इन सभी समितियों में अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- कांग्रेस की जय संविधान यात्रा के जवाब में बीजेपी का संविधान गौरव अभियान, पार्टियों ने कसी कमर
- चुनाव के 1 साल बाद कौन से किले मजबूत करेंगे राहुल गांधी, हिंदुस्तान के दिल से कांग्रेस का दलित प्रेम
उधर बीजेपी भी शुरू करने जा रही अभियान
उधर कांग्रेस की रैली के जवाब में बीजेपी भी 11 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रदेश भर में संविधान गौरव अभियान शुरू करने जा रही है. इसके तहत कांग्रेस जिला, मंडल स्तर तक के पदाधिकारी, विधायक, सांसद तमाम शिक्षण संस्थानों में पहुंचेगे. इस दौरान यहां परिचर्चा, विचार गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर चौपाल भी लगाई जाएंगी. इसमें समाज के बुद्धिजीवियों और नागरिकों को बुलाया जाएगा.