ETV Bharat / state

इंदौर से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान, जगन्नाथपुरी और महाकालेश्वर के श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा - INDORE TO BHUBANESWAR DIRECT FLIGH

इंदौर के देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए सीधी फ्लाइट का ऐलान. जगन्नाथपुरी और महाकालेश्वर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत.

INDORE TO BHUBANESWAR DIRECT FLIGH
इंदौर से भुवनेश्वर के लिए सीधी फ्लाइट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 9:00 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के सबसे व्यस्त माने जाने वाले इंदौर एयरपोर्ट को नई सौगात मिलने जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस ने इंदौर से भुवनेश्वर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. इसकी मांग यात्रियों द्वारा काफी दिनों से की जा रही थी. यह उड़ान इंदौर को ओडिशा से सीधे जोड़ेगी, जिससे व्यापार और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही जगन्नाथपुरी और महाकालेश्वर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी फायदा होगा.

सप्ताह में 4 दिन भरेगी उड़ान

इंदौर से जगन्नाथपुरी और ओडिशा के लिए यात्रियों द्वार सीधी फ्लाइट की मांग लगातार की जा रही थी. लिहाजा इंडिगो एयरलाइंस ने सीधे भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी. यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन उड़ान भरेगी, जो सप्ताह के पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें दिन रहेगी.

इंदौर से फ्लाइट का डिपार्चर शाम 7:45 बजे होगा, जो पौने दो घंटे बाद 9:30 बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी. इसी प्रकार भुवनेश्वर से 11:35 पर उड़ान भरेगी और दोपहर 1:30 बजे सीधे इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करेगी.

इस रूट पर काफी दिनों से चल रही थी मांग

ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया "अब तक इंदौर के यात्री ट्रेन से ही भुवनेश्वर की सीधी यात्रा कर पाते थे या फिर इंदौर एयरपोर्ट से हैदराबाद और अन्य रूट के जरिए फ्लाइट मिल पाती थी. यही वजह थी कि इस रूट पर फ्लाइट की मांग काफी समय से की जा रही थी. संगठन ने एयरलाइंस के समक्ष इस रूट पर उड़ान का प्रस्ताव दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने इस रूट पर उड़ान का फैसला लिया है."

महाकालेश्वर और जगन्नाथपुरी के लिए श्रद्धालुओं को सहूलियत

चार प्रमुख धामों में से एक जगन्नाथपुरी धाम है. यह हिंदुओं की आस्था का मुख्य केंद्र है. इस लिहाज से देश भर के श्रद्धालु यहां आते हैं. भुवनेश्वर से मात्र 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जगन्नाथपुरी के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट भुवनेश्वर ही है. इस नई फ्लाइट के शुरू होने से श्रद्धालु इंदौर से भुवनेश्वर तक हवाई यात्रा करके मात्र डेढ़ घंटे में सड़क मार्ग से जगन्नाथपुरी पहुंच सकते हैं. इसके अलावा ओडिशा से उज्जैन स्थित महाकालेश्वर आने वाले यात्रियों को भी सहूलियत होगी. वे इंदौर एयरपोर्ट से मात्र 1 घंटे में सड़क मार्ग से महाकाल मंदिर पहुंच सकते हैं.

इंदौर: मध्य प्रदेश के सबसे व्यस्त माने जाने वाले इंदौर एयरपोर्ट को नई सौगात मिलने जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस ने इंदौर से भुवनेश्वर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. इसकी मांग यात्रियों द्वारा काफी दिनों से की जा रही थी. यह उड़ान इंदौर को ओडिशा से सीधे जोड़ेगी, जिससे व्यापार और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही जगन्नाथपुरी और महाकालेश्वर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी फायदा होगा.

सप्ताह में 4 दिन भरेगी उड़ान

इंदौर से जगन्नाथपुरी और ओडिशा के लिए यात्रियों द्वार सीधी फ्लाइट की मांग लगातार की जा रही थी. लिहाजा इंडिगो एयरलाइंस ने सीधे भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी. यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन उड़ान भरेगी, जो सप्ताह के पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें दिन रहेगी.

इंदौर से फ्लाइट का डिपार्चर शाम 7:45 बजे होगा, जो पौने दो घंटे बाद 9:30 बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी. इसी प्रकार भुवनेश्वर से 11:35 पर उड़ान भरेगी और दोपहर 1:30 बजे सीधे इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करेगी.

इस रूट पर काफी दिनों से चल रही थी मांग

ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया "अब तक इंदौर के यात्री ट्रेन से ही भुवनेश्वर की सीधी यात्रा कर पाते थे या फिर इंदौर एयरपोर्ट से हैदराबाद और अन्य रूट के जरिए फ्लाइट मिल पाती थी. यही वजह थी कि इस रूट पर फ्लाइट की मांग काफी समय से की जा रही थी. संगठन ने एयरलाइंस के समक्ष इस रूट पर उड़ान का प्रस्ताव दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने इस रूट पर उड़ान का फैसला लिया है."

महाकालेश्वर और जगन्नाथपुरी के लिए श्रद्धालुओं को सहूलियत

चार प्रमुख धामों में से एक जगन्नाथपुरी धाम है. यह हिंदुओं की आस्था का मुख्य केंद्र है. इस लिहाज से देश भर के श्रद्धालु यहां आते हैं. भुवनेश्वर से मात्र 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जगन्नाथपुरी के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट भुवनेश्वर ही है. इस नई फ्लाइट के शुरू होने से श्रद्धालु इंदौर से भुवनेश्वर तक हवाई यात्रा करके मात्र डेढ़ घंटे में सड़क मार्ग से जगन्नाथपुरी पहुंच सकते हैं. इसके अलावा ओडिशा से उज्जैन स्थित महाकालेश्वर आने वाले यात्रियों को भी सहूलियत होगी. वे इंदौर एयरपोर्ट से मात्र 1 घंटे में सड़क मार्ग से महाकाल मंदिर पहुंच सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.