ETV Bharat / state

छतरपुर में 3 दिनों से लापता छात्रा का शव कुएं में मिला, एग्जाम बिगड़ने से थी परेशान - CHHATARPUR SUICIDE CASE

एमपी पीएससी मेंस परीक्षा की वजह से परेशान चल रही थी छात्रा, 21 फरवरी से थी लापता

PSC STUDENT DEAD BODY FOUND IN WELL
3 दिनों से लापता छात्रा का शव कुएं से बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 10:06 AM IST

छतरपुर: जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 दिनों से लापता छात्रा का शव कुएं में मिला. मृतका 21 फरवरी की सुबह घर से लापता हुई थी. घर वालों ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था, जिसके बाद कोतवाली थाना में छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. वहीं, सोमवार को छात्रा का शव कुएं से मिलने के बाद सनसनी फैल गई.

डिप्रेशन में थी छात्रा

दरअसल, टोरिया मोहल्ले में रहने वाली तिलक वर्मा (26) का शव कुएं से बरामद हुआ है. मृतका तिलक वर्मा की मां चंपा देवी ने कहा, " बेटी तिलक पढ़ाई में होशियार थी. वह बीएससी पास कर चुकी थी और एमपी पीएससी की प्री परीक्षा भी क्वालीफाई कर चुकी थी. लेकिन मेंस में एक पेपर बिगड़ गया था, इसके बाद वह कुछ समय से डिप्रेशन में थी. उसका जिला अस्पताल में इलाज भी कराया था."

सीसीटीवी फुटेज से घटनास्थल तक पहुंची पुलिस

जब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी और टोरिया मोहल्ले के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो छात्रा कुएं की ओर जाते दिखाई दी, जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से कुएं में छानबीन की तो छात्रा का शव कुएं में उतराता मिला. शव को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

मामले में आत्महत्या की बात कही जा रही है. वहीं, पूरे मामले पर टीआई अरविंद्र कुजूर ने कहा, "मृतका का शव कुएं से बरामद हुआ है. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

छतरपुर: जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 दिनों से लापता छात्रा का शव कुएं में मिला. मृतका 21 फरवरी की सुबह घर से लापता हुई थी. घर वालों ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था, जिसके बाद कोतवाली थाना में छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. वहीं, सोमवार को छात्रा का शव कुएं से मिलने के बाद सनसनी फैल गई.

डिप्रेशन में थी छात्रा

दरअसल, टोरिया मोहल्ले में रहने वाली तिलक वर्मा (26) का शव कुएं से बरामद हुआ है. मृतका तिलक वर्मा की मां चंपा देवी ने कहा, " बेटी तिलक पढ़ाई में होशियार थी. वह बीएससी पास कर चुकी थी और एमपी पीएससी की प्री परीक्षा भी क्वालीफाई कर चुकी थी. लेकिन मेंस में एक पेपर बिगड़ गया था, इसके बाद वह कुछ समय से डिप्रेशन में थी. उसका जिला अस्पताल में इलाज भी कराया था."

सीसीटीवी फुटेज से घटनास्थल तक पहुंची पुलिस

जब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी और टोरिया मोहल्ले के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो छात्रा कुएं की ओर जाते दिखाई दी, जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से कुएं में छानबीन की तो छात्रा का शव कुएं में उतराता मिला. शव को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

मामले में आत्महत्या की बात कही जा रही है. वहीं, पूरे मामले पर टीआई अरविंद्र कुजूर ने कहा, "मृतका का शव कुएं से बरामद हुआ है. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.