मुरैना: चंबल नदी से अवैध रेत परिवहन का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सुबह होते ही जिला मुख्यालय के चारों तरफ अवैध रेत की मंडी लग जाती है. बड़ोखर चौराहे पर लगी मंडी पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी ने अवैध रेत से भरे 4 ट्रैक्टर ट्रालियों को चालक सहित पकड़ लिया. वहीं, 4 ट्रैक्टर ट्राली भागने में कामयाब हो गए. कार्रवाई के दौरान नंदेपुरा रोड पर एक रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने शिव मंदिर में टक्कर मार दी. जिससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया और लोग बाल-बाल बचे.
कार और शिव मंदिर में मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार पूरा मामला मुरैना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के फाटक के बाहर नंदेपुरा चौराहे का है. जहां लंबे समय से अवैध रेत की मंडी लगाई जा रही थी. इस अवैध रेत कि मंडी की सूचना भी पुलिस को लगातार मिल रही थी. जिसके बाद शनिवार की सुबह स्टेशन रोड थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार अपने थाने के बल के साथ मिलकर अवैध रेत की मंडी पर कार्रवाई करने पहुंचे.
इस दौरान पुलिस को देख अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर चालकों में अफरा-तफरी मच गई. जिससे अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर चालक भागने लगे. इस दौरान एक कार और शिव मंदिर में इन लोगों ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली ने इतना जोर से मंदिर में टक्कर मारी कि मंदिर की पूरा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
- मंडला में रेत लदा तेज रफ्तार डंपर पेड़ से टकराकर पलटा, ड्राइवर-हेल्पर की दर्दनाक मौत
- मध्यप्रदेश में 'रेत का खेल'! खनिज विभाग ने मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल को भी दिखा दिया आईना
आरोपियों को पकड़ने के लिए लगाया गया हाइड्रा और डंपर
पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रालियों का रास्ता रोकने के लिए एक तरफ डंपर खड़ा कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ हाइड्रा खड़ा कर रास्ता बंद कर दिया. इसके बाद भी आरोपी रुके नहीं और रफ्तार में अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को दौड़ाने लगे, जिससे घटना घटी. स्टेशन रोड थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने कहा कि "फाटक के बाहर क्षेत्र में नंदेपुरा चौराहे पर लग रही अवैध मंडी पर कार्रवाई करते हुए 4 रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े गये हैं. इसके साथ ही चारों ट्रैक्टर ट्राली के चालक भी गिरफ्तार किए गये हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है."