जबलपुर।मध्य प्रदेश के जबलपुरमें एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां बदमाशों ने लूट की नीयत से सूनसान सड़क पर चलती कार पर पत्थर से हमला कर दिया. जिससे कार में बैठी महिला को गंभीर रूप से चोटिल हो गई. महिला को तुरंत निजी अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना घमापुर थाना क्षेत्र के पाटबाबा मंदिर के पास की है. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्वारीघाट के रहने वाले दीपांशु शुक्ला अपनी बुआ विराजबाई दुबे व अन्य परिजनों को कार से लेकर शनिवार सुबह डिंडौरी गया था. जहां उनकी पुश्तैनी जमीन का कुछ काम कराकर देर रात करीब 3 बजे वह वापस लौट रहे थे. जैसे ही पाटबाबा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के गेट नंबर 1 के पास पहुंचे, तभी सामने से एक बाइक में बैठे दो बदमाशों ने पत्थर से हमला कर दिया. पत्थर सामने वाली खिड़की से अंदर आया और पीछे बैठी विराजबाई के सिर पर लग गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
लूट के इरादे से बाइक सवारों ने किया हमला
कार चला रहा दीपांशु हमलावरों के इरादे भांप गया और उसने गाड़ी नहीं रोकी. वह सीधे अपनी बुआ को निजी अस्पताल लेकर गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका बिराजबाई सेवानिवृत्त नर्स थी और ग्वारीघाट के दुर्गा नगर में रहती थी. मृतका पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त एसआई नीरज दुबे की बहन है. उन्होंने बताया कि संभवतः लूट के इरादे से ही बाइक सवारों ने हमला किया होगा.