मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर गोदाम ब्लास्ट का CCTV आया सामने, विस्फोट से हिला पूरा इलाका, जांच के लिए पहुंची ऑर्डिनेंस टीम - Jabalpur Godown Blast CCTV - JABALPUR GODOWN BLAST CCTV

जबलपुर में कबाड़ के गोदाम में हुए विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में गोदाम में ब्लास्ट को साफ देखा जाता है. इस विस्फोट ने आसपास के पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. बता दें राजस्व, फोरेंसिक टीम के अलावा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया की टीम भी मौके पर पहुंची है. जो जांच कर रही है.

JABALPUR GODOWN BLAST CCTV
जबलपुर गोदाम ब्लास्ट का CCTV आया सामने, विस्फोट से हिला पूरा इलाका, जांच के लिए पहुंची ऑर्डिनेंस टीम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 9:00 PM IST

जबलपुर गोदाम ब्लास्ट का CCTV आया सामने

जबलपुर।हाजी शमीम के कबाड़ के गोदाम में हुए विस्फोट में कितने लोग मारे गए हैं. इसकी अब तक प्रशासन पुष्टि नहीं कर पाया है. अभी तक यह भी तय नहीं हो पाया है कि यह विस्फोट हुआ कैसे और इसमें सिलेंडर या बम क्या ब्लास्ट हुआ है. हालांकि मौके पर पुलिस राजस्व विभाग फॉरेंसिक विभाग के अलावा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया की टीम में भी पहुंची है. अभी यह जांच चल रही है कि विस्फोट कैसे हुआ और किस चीज में विस्फोट हुआ. इसके बाद यहां सफाई का काम शुरू होगा. तब पता लग पाएगा कि इस विस्फोट में कितने लोग मारे गए.

खजूरी खिरिया बाईपास पर गोदाम में विस्फोट हुआ. उसमें कितने लोग मारे गए हैं. इसकी सही-सही जानकारी अभी किसी के पास नहीं है, क्योंकि प्रशासन की पहली प्राथमिकता इस बात को जांच करने की है कि आखिर विस्फोट हुआ कैसे और विस्फोट में क्या फटा.

1 किलोमीटर दूर सीसीटीवी में दिखा

विस्फोट का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उसमें लगभग 1 किलोमीटर दूर एक सीसीटीवी में ये ब्लास्ट होते हुए नजर आ रहा है. जब यह ब्लास्ट हुआ तो धुएं का गुब्पार बहुत बड़े पैमाने पर ऊपर उठता हुआ नजर आ रहा है. 1 किलोमीटर दूर लगे सीसीटीवी कैमरे के सामने की रॉड्स हिलती नजर आ रही है. जो इस बात का अंदाजा देती है कि इतनी दूर तक इस ब्लास्ट की धमाके की वजह से जो तरंगे उत्पन्न हुई थी. उसने इस पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था.

जबलपुर ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज

आयुध निर्माणी खमरिया की टीम मौके पर पहुंची

आयुध निर्माणी खमरिया की टीम भी गोदाम में जांच के लिए पहुंची है, क्योंकि यहां जो कबाड़ मिला है, उसमें बम के कुछ खाली खोखे मिले हैं और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया का कबाड़ का सामान भी यहां पर मिला है. इसलिए ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि हो सकता है किसी खाली खोखे में बारूद भरी रही हो और उसे काटते समय यह ब्लास्ट हो गया हो.

खाली सिलेंडर के टुकड़े भी मिले

गोदाम के मलबे में कुछ खाली सिलेंडर भी मिले हैं, जो फटे हुए हैं. इससे इस बात का अंदाजा भी लगाया जा रहा है. इस गोदाम में एलपीजी गैस के सिलेंडर और ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर थे. जिनका इस्तेमाल लोहे के टुकड़े काटने के लिए होता था, तो यह संभावना भी जताई जा रही है कि एक के बाद एक कई सिलेंडर फट गए और यह विस्फोट हो गया.

यहां पढ़ें...

जबलपुर के कबाड़ गोदाम में भीषण धमाका, 4 मजदूरों की मौत, 5 किलोमीटर तक थर्राई धरती

हरदा विस्फोट का नया वीडियो, चीख-पुकार के बीच भागते लोग, देखेंगे तो कांप जाएगी रूह

पुलिस को हर माह करनी थी जांच

हरदा में हुए ब्लास्ट के बाद यह कहा गया था कि हर गोदाम की जांच होगी और थाना प्रभारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक हर महीने ऐसी गोदाम की जांच करेंगे. जिनमें विस्फोटक हो सकता है. वहीं राजस्व विभाग का अमला भी ऐसी गोदाम पर लगातार निगाह रखेगा. सवाल यह खड़ा होता है कि इस गोदाम में विस्फोटक था या ऐसी कोई सामग्री थी. जिससे ब्लास्ट हो सकता है, तो इसकी जानकारी पुलिस को क्यों नहीं थी.

यह गोदाम हाजी शमीम का बताया जा रहा है. हाजी शमीम पर इसके पहले रेलवे के लोहा चोरी करने के आरोप लग चुके हैं. इसके साथ ही उनके खिलाफ पुलिस वालों को धमकाने के आरोप भी लगे हैं और यह पहले ही पुलिस की निगाह में थे. ऐसी स्थिति में इनकी गोदाम में ब्लास्ट होना प्रशासन की लापरवाही भी दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details