मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गाड़ी वाला आया चलो पैसे निकालो, आम आदमी की जेब होगी ढीली, आया नया टैक्स नियम

जबलपुर में नगर निगम ने दो व्यवस्थाएं शुरू की है. जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है.

JABALPUR TAX IMPOSED ON PEOPLE
जबलपुर में आया नया टैक्स नियम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 6 hours ago

जबलपुर:संस्कारधानी जबलपुर में नगर निगम एक साथ दो नई व्यवस्थाएं लागू करने जा रहा है. नगर निगम कचरे वाली गाड़ी के साथ-साथ आपसे कचरे का टैक्स भी वसूलेगी. दूसरा सड़क पर अब यदि आपने कहीं भी गाड़ी पार्क की तो आपको भारी जुर्माना देना होगा. शहर में 60 से ज्यादा जगह पर नई पेड पार्किंग शुरू हो रही है, लेकिन इन पेड पार्किंगों को निजी ठेकेदार चलाएंगे. इसको लेकर लोगों का अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहता.

गाड़ी वाला आया अब पैसे निकालो

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकालो, यह तो आपने सुना ही होगा, लेकिन अब यही गाड़ी वाला आपसे कचरा कलेक्शन का पैसा भी वसूल करेगा. जबलपुर नगर निगम ने ऐसा ही एक प्रस्ताव पारित किया है. इसके तहत नगर निगम सफाई का कर वसूलने के लिए कचरा कलेक्शन करने वाले लोगों को ही जिम्मेदारी दे रहा है. जबलपुरनगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंहका कहना है कि "इस योजना से दो फायदे हैं. पहला यदि कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ी लगातार नहीं आ रही है, तो लोग खुद-ब-खुद उसे पैसा नहीं देंगे. यदि वह लगातार आ रही है, तो वह टैक्स वसूली भी करेगा. यदि कचरा कलेक्शन करने वाली कंपनी 65% तक टैक्स वसूली कर लेती है. इस स्थिति में नगर निगम उसे बाकी रकम देगा."

जबलपुर में टैक्स वसूली का नया नियम (ETV Bharat)

जगत बहादुर सिंह का कहना है कि "अभी तक ऐसा प्रयोग किसी बड़े शहर में नहीं हुआ है. महापौर जगत बहादुर सिंह का कहना है कि टैक्स वसूली करने के लिए गाड़ी वालों के पास बार बारकोड होगा. जिसके जरिए लोग पैसा स्कैन करके जमा कर सकेंगे."

विपक्षियों ने व्यवस्था पर सवाल किया खड़ा

हालांकि इस योजना पर नगर निगम में जोरदार बहस हुई. नगर निगम में कांग्रेसी पार्षद अयोध्या तिवारी ने कहा कि "सफाई कर्मचारियों की शैक्षणिक योग्यता मात्र पांचवी पास होती है. ऐसी स्थिति में भी कैसे टैक्स वसूली करेंगे. यह समझ में नहीं आ रहा है और यदि कोई पैसा नहीं देता है तो उसे वह कैसे नोटिस देंगे या फिर नगर निगम ने योग्यता के मापदंड ही खत्म कर दिए हैं."

जबलपुर नगर निगम (ETV Bharat)

शहर भर में शुरू होगी पेड पार्किंग

वहीं दूसरी तरफ जबलपुर नगर निगम अब सड़क पर खड़ी होने वाली गाड़ियों से पैसे वसूल करेगी. यदि आपने ज्यादा देर तक सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर दी, तो आपको पैसे देने होंगे. इसमें हर घंटे के हिसाब से पैसा लिया जाएगा. इसके अलावा शहर में नई 61 पेड पार्किंग भी शुरू की जा रही है. इन पेड पार्किंग पर नगर निगम ठेके पर व्यवस्था चलाएगा. ठेकेदार लोगों से पार्किंग का पैसा वसूल करेंगे. अभी भी जबलपुर नगर निगम के पास मल्टीलेवल पजल पार्किंग है. जिन्हें करोड़ों रुपया खर्च करके बनाया गया है, लेकिन लोग इनमें गाड़ियां खड़ी नहीं करते. अब तक इनका पैसा वसूल नहीं हो पाया है. इसलिए नगर निगम को अब नई तरकीब लगानी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details