मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में बन रही मध्य भारत की मॉडर्न टाउनशिप, नोएडा की तर्ज पर बांटे जाएंगे मोहल्ले - Jabalpur Modern Township - JABALPUR MODERN TOWNSHIP

संस्कारधानी जबलपुर में नोएडा की तर्ज पर लगभग 250 एकड़ का एक नया शहर बनाया जा रहा है. इस नई टाउनशिप में कई गार्डन, लोकल शॉपिंग कंपलेक्स, जॉगिंग ट्रेक, तालाब सहित कई सुविधाएं होगी. इस योजना में मोहल्लों को सेक्टर में बांटा जाएगा.

JABALPUR MODERN TOWNSHIP
जबलपुर में बन रही मध्य भारत की मॉडर्न टाउनशिप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 8:28 AM IST

Updated : Aug 16, 2024, 8:55 AM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में नोएडा की तर्ज पर लगभग 250 एकड़ का एक नया शहर बनाया जा रहा है. जिसमें मोहल्लों को सेक्टर में बांटा जाएगा. इस नई टाउनशिप में 2100 प्लाट है. तमाम अत्यधिक जन सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है. जबलपुर विकास प्राधिकरण शहर में लगभग ढाई सौ एकड़ की एक नई टाउनशिप लेकर आ रहा है. यह टाउनशिप जबलपुर के 41 नंबर स्कीम से बायपास की ओर होगी. इसे 65 नंबर स्कीम का नाम दिया गया है.

सेक्टर में बांटी गई पूरी टाउनशिप

जबलपुर में पहली बार मोहल्लों के नाम सेक्टर में रखे गए हैं. इसमें नोएडा की तर्ज पर पूरी टाउनशिप को सेक्टर में बांटा जा रहा है. इस नई टाउनशिप की मुख्य सड़क 50 मीटर चौड़ी रहेगी. इस टाउनशिप में अंडरग्राउंड वायर नेटवर्क, अंडरग्राउंड सीवरेज और पर्याप्त पानी की सुविधा दी जा रही है. जबलपुर विकास प्राधिकरण इस टाउनशिप में 2100 प्लांट लेकर आ रहा है. इसमें सबसे बड़ा प्लाट 4000 वर्ग फीट का होगा और सबसे छोटा प्लाट 400 वर्ग फीट का होगा.

सुविधाओं से लैस होगी टाउनशिप

इस टाउनशिप में हाई राइज बिल्डिंग बनाने की परमिशन दी जाएगी. इसके अलावा कई कमर्शियल कॉपलेक्स बनाए जाएंगे. इस नई टाउनशिप से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर आईएसबीटी बस स्टैंड है. आधा किलोमीटर की दूरी पर कछपुरा रेलवे स्टेशन है और 3 किलोमीटर की दूरी पर मदन महल स्टेशन है. इसलिए इस टाउनशिप से कहीं भी आना और जाना बहुत सरल रहेगा. जबलपुर विकास प्राधिकरण का दावा है कि इस टाउनशिप में कई गार्डन, लोकल शॉपिंग कंपलेक्स, जॉगिंग ट्रेक, तालाब, कई मैदान, स्कूल, जिम योगा करने के लिए जगह सामुदायिक भवन और इन सबके साथ सुरक्षा के लिए एक पुलिस थाना भी बनाया जा रहा है.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश की तस्वीर बदलेंगे नेशनल हाईवे, दिल्ली में इन प्रोजक्ट्स पर होगी चर्चा

मध्यप्रदेश में तरक्की के 5 हाईवे और एक्सप्रेस-वे, यहां इन्वेस्टमेंट मुनाफे का सौदा, चेक करें लिस्ट

7 साल योजना की हुई थी घोषणा

जबलपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियोंका कहना है कि 'इस टाउनशिप की सड़कों के निर्माण के लिए 70 करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है. जिसका टेंडर जारी कर दिया गया है. इस योजना की घोषणा आज से लगभग 7 साल पहले हो गई थी. योजना पर लगातार काम जारी है. योजना की मुख्य सड़क बन चुकी है. जबलपुर की यह टाउनशिप पूरे मध्य भारत की अब तक की सबसे अच्छी टाउनशिप होगी. जिसे जबलपुर विकास प्राधिकरण विकसित कर रहा है. इस योजना की ज्यादा जानकारी जबलपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट से ली जा सकती है.

Last Updated : Aug 16, 2024, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details