जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में नोएडा की तर्ज पर लगभग 250 एकड़ का एक नया शहर बनाया जा रहा है. जिसमें मोहल्लों को सेक्टर में बांटा जाएगा. इस नई टाउनशिप में 2100 प्लाट है. तमाम अत्यधिक जन सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है. जबलपुर विकास प्राधिकरण शहर में लगभग ढाई सौ एकड़ की एक नई टाउनशिप लेकर आ रहा है. यह टाउनशिप जबलपुर के 41 नंबर स्कीम से बायपास की ओर होगी. इसे 65 नंबर स्कीम का नाम दिया गया है.
सेक्टर में बांटी गई पूरी टाउनशिप
जबलपुर में पहली बार मोहल्लों के नाम सेक्टर में रखे गए हैं. इसमें नोएडा की तर्ज पर पूरी टाउनशिप को सेक्टर में बांटा जा रहा है. इस नई टाउनशिप की मुख्य सड़क 50 मीटर चौड़ी रहेगी. इस टाउनशिप में अंडरग्राउंड वायर नेटवर्क, अंडरग्राउंड सीवरेज और पर्याप्त पानी की सुविधा दी जा रही है. जबलपुर विकास प्राधिकरण इस टाउनशिप में 2100 प्लांट लेकर आ रहा है. इसमें सबसे बड़ा प्लाट 4000 वर्ग फीट का होगा और सबसे छोटा प्लाट 400 वर्ग फीट का होगा.
सुविधाओं से लैस होगी टाउनशिप
इस टाउनशिप में हाई राइज बिल्डिंग बनाने की परमिशन दी जाएगी. इसके अलावा कई कमर्शियल कॉपलेक्स बनाए जाएंगे. इस नई टाउनशिप से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर आईएसबीटी बस स्टैंड है. आधा किलोमीटर की दूरी पर कछपुरा रेलवे स्टेशन है और 3 किलोमीटर की दूरी पर मदन महल स्टेशन है. इसलिए इस टाउनशिप से कहीं भी आना और जाना बहुत सरल रहेगा. जबलपुर विकास प्राधिकरण का दावा है कि इस टाउनशिप में कई गार्डन, लोकल शॉपिंग कंपलेक्स, जॉगिंग ट्रेक, तालाब, कई मैदान, स्कूल, जिम योगा करने के लिए जगह सामुदायिक भवन और इन सबके साथ सुरक्षा के लिए एक पुलिस थाना भी बनाया जा रहा है.