जबलपुर।जबलपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए चलने वाली स्पाइस जेट की सेवाएं बंद हो गईं. जबलपुर के डुमना विमानतल से स्पाइस जेट ने अपना बुकिंग ऑफिस बंद करके अपने स्टाफ को भी हटा लिया है. स्पाइसजेट अभी तक जबलपुर से एक दिन मुंबई के लिए और दो दिन दिल्ली के लिए विमान सेवाएं दे रहा था, लेकिन अचानक स्पाइस जेट ने अपना जबलपुर से कारोबार समेट लिया है.
वायु सेवा संघर्ष समिति के साथ ही शहरवासी निराश
जबलपुर विमान सेवाओं के मामले में पहले से ही देश के कई शहरों से बहुत अधिक पिछड़ा है. इस मुद्दे को लेकर लोगों ने जबलपुर में वायु सेवा संघर्ष समिति का गठन किया. इस समिति के लोग वायु सेवा के विस्तार के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच में स्पाइस जेट ने अचानक अपनी सेवाएं बंद करके जबलपुर के लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. वायु सेवा संघर्ष समिति के सदस्य हिमांशु खरे का कहना है "स्पाइस जेट की सेवाएं बंद होने से जबलपुर के यात्रियों को बहुत परेशानी होगी."
जबलपुर से अब केवल 7 शहरों के लिए वायु सेवा
हालांकि स्पाइस जेट की ओर से तो इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिल रही है कि स्पाइस जेट लगातार घाटे में जा रहा था और इसी घाटे की वजह से अपनी कई उड़ाने बंद की हैं. स्पाइस जेट की सेवाएं बंद होने के बाद अब जबलपुर से केवल 7 शहरों के लिए ही सेवाएं मिल रही हैं. जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, जगदलपुर, बिलासपुर, हैदराबाद, इंदौर और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट्स हैं. जबलपुर में कुछ दिन पहले ही लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से नया टर्मिनल बनाया गया है लेकिन इसके बाद भी लगातार सेवाएं घट रही हैं.