जबलपुर।जिले की डेयरडेविल्स टीम 12 फरवरी के दिन दो नए विश्व कीर्तिमान बनाने जा रही है. यह कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में जबलपुर के कोबरा मैदान में बनाए जाएंगे. जबलपुर के वन सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र के जवानों की यह टीम इसके पहले 30 विश्व कीर्तिमान बना चुकी है. इस बार यह अपने ही एक पुराने कीर्तिमान को तोड़ रहे हैं. एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे.
डेयरडेविल्स टीम जबलपुर
जबलपुर की वन सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र के जांबाज जवानों की एक डेयरडेविल्स टीम है. डेयरडेविल्स टीम की शुरुआत 1935 से हुई थी. इसके बाद इस टीम में जवान आते रहे और जाते रहे, लेकिन डेयरडेविल्स टीम ने कभी अपना काम नहीं रोका. बीते 89 सालों में डेयरडेविल्स टीम ने अब तक 30 से ज्यादा विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं. यह ऐसे हैरतअंगेज स्टंट करते हैं, जिनको देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक छोटी सी गलती जवानों की जान तक ले सकती है.
600 ट्यूबलाइट तोड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे
जबलपुर के कोबरा मैदान में डेयरडेविल्स टीम के जवान 12 फरवरी को एक अनोखा रिकार्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. टीम के सदस्य सुशील कुमार ने बताया कि इसके तहत एक बाइक सवार सेना का जवान तेजी से बाइक दौड़ाकर और एक रैंप से जंप करके एक साथ 600 ट्यूबलाइट तोड़ेगा. इसके पहले भी डेयरडेविल्स टीम की अलग-अलग एक्टिविटी में यह एक्टिविटी शामिल थी, लेकिन अभी तक इसमें बहुत कम मात्रा में ट्यूबलाइट फोड़े जाते थे. इस बार डेयरडेविल्स टीम एक साथ 600 ट्यूबलाइट तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी.