मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के 24 घंटे बाद सेंट नॉर्बर्ट के एक्स प्रिंसिपल की सड़क हादसे में मौत - ST NORBERT EX PRINCIPAL DEATH

दमोह जिले के सेंट नॉरबर्ट स्कूल के पूर्व प्राचार्य फादर पॉल्सन एनटी की मौत, सड़क हादसे में हुई मौत बनी पहेली

St Norbert ex principal death
दमोह के सेंट नॉर्बर्ट के एक्स प्रिंसिपल की सड़क हादसे में मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 1:28 PM IST

जबलपुर : शहर के तिलवारा थाना क्षेत्र में हुए एक्सीडेंट में सेंट नॉरबर्ट स्कूल दमोह के एक्स प्रिंसिपल फादर पॉल्सन एनटी की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब वे अपने फार्महाउस से अकाउंटेंट एंथोनी के साथ बाइक पर लौट रहे थे. हादसे में फादर पॉल्सन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एंथोनी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इस दुर्घटना के 24 घंटे पहले ही दमोह कोतवाली पुलिस ने फादर पॉल्सन समेत स्कूल प्रबंधन के छह लोगों के खिलाफ करोड़ों की वित्तीय अनियमितताओं और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था.

धोखाधड़ी का मामला हुआ था दर्ज

दरअसल, दमोह जिले के सेंट नॉरबर्ट स्कूल पर आरोप है कि उसने छात्रों से अधिक फीस वसूली और करोड़ों रु संदिग्ध संस्थाओं को ट्रांसफर किए. जिला शिक्षा अधिकारी एसके नीमा की जांच रिपोर्ट के आधार पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ धारा 409 और 420 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज किया गया, जिसमें पाया गया कि स्कूल प्रबंधन ने अनुचित रूप से फीस बढ़ाकर 3.32 करोड़ रु अभिभावकों से वसूले हैं और यह राशि छह किश्तों में "द सोसाइटी ऑफ एबी" नामक संस्था को भेजी गई, जिसके बारे में प्रबंधन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका.

हादसा या साजिश? जांच में जुटी पुलिस (Etv Bharat)

इतना ही नहीं छात्रों को जबरन डुप्लीकेट किताबें खरीदने के लिए मजबूर किया गया. स्कूल ने सीबीएसई के नियमों का उल्लंघन किया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन पर कोतवाली पुलिस ने इस पूरे मामले पर फादर पॉल्सन एनटी, वर्तमान प्राचार्य फादर अनिल क्लर्क, अकाउंटेंट विनोद मुरप्पा, कोऑर्डिनेटर प्रियंका पीटर और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

24 घंटे बाद हुई मौत पर उठ रहे सवाल

फादर पॉल्सन की मौत को लेकर अब कई सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि फादर पॉल्सन चर्च और मिशनरी स्कूलों के उच्च पदों पर रह चुके थे, उन्हें लग्जरी गाड़ियां उपलब्ध थीं, फिर भी वे बाइक से क्यों जा रहे थे? साथ ही जिस बाइक से दुर्घटना हुई, वह दमोह के थियोफिल सोरेन्ग के नाम पर दर्ज थी. क्या यह संयोग था या कोई साजिश है? वहीं पूरे मामले में तिलवारा थाने में पदस्थ एएसआई पीके बंसल ने कहा कि अकाउंटेंट एंथोनी को होश आ गया है और डॉक्टर की अनुमति के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा. इससे हादसे की वास्तविकता स्पष्ट हो सकती है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

एएसआई थाना तिलवारा पीके बंसल ने बताया, '' तिलवारा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दुर्घटनास्थल का मुआयना किया जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.'' पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह महज एक दुर्घटना थी या इसमें किसी गहरी साजिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें -

ABOUT THE AUTHOR

...view details