मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिर्ची डालकर 50 लाख की लूट के मामले पुलिस का बड़ा खुलासा, रिपोर्ट दर्ज कराने वाला ड्राइवर खुद लूट का मास्टरमाइंड

50lakh loot case jabalpur solved : ये पूरी घटना बुधवार 6 मार्च की है जब नरसिंहपुर की आरवीआर कंपनी के दो कर्मचारी बोलेरो से पैसे लेकर जबलपुर से चरगवां होते हुए नरसिंहपुर जा रहे थे.

50lakh loot case jabalpur solved
50 लाख की लूट के मामले पुलिस का बड़ा खुलासा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 2:03 PM IST

जबलपुर.चलती बोलेरो में मिर्ची डालकर हुई 50 लाख की लूट की घटना में जबलपुर पुलिस (Jabalpur police) और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने पैसे लेकर जा रहे ड्राइवर, लूट करने वाले ड्राइवर के छोटे भाई और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार करते हुए लूटे हुए 50 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये पूरी घटना 6 मार्च बुधवार की है जब नरसिंहपुर की आरवीआर कंपनी के दो कर्मचारी बोलेरो से पैसे लेकर जबलपुर से चरगवां होते हुए नरसिंहपुर जा रहे थे. तभी दो बाइक सवार लुटेरों ने चरगवां पुलिस थाने से 200 मीटर की दूरी पर ड्राइवर की आंख में मिर्ची डालकर बोलेरो में रखें 50 लाख रुपए लूटे और फरार हो गए. बोलेरो के ड्राइवर और अन्य साथी के द्वारा जब पुलिस इस पूरे मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.

जिसने रिपोर्ट कराई वही लूट का मास्टरमाइंड

घटना की जानकारी लगते ही क्राइम ब्रांच एएसपी समर वर्मा, ग्रामीण एएसपी सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा, क्राइम ब्रांच की टीम और बरगी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने जब पूरे मामले में बोलेरो के चालक नरसिंहपुर निवासी दिलीप राय से पूछताछ की तो बयान पर पुलिस को शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर के साथ सख्ती दिखाई तो वह टूट गया और घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.

Read more -

जबलपुर में गैस रिफिलिंग के दौरान मारुति वैन में लगी भीषण आग, देखते ही देखते राख

रहस्यमयी है 2000 साल पुराना चौसठ योगिनी मंदिर, विराजमान है भगवान शिव की विवाह प्रतिमा

स्क्रिप्ट के हिसाब से ऐसे दिया घटना को अंजाम

बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर दिलीप राय ने अपने छोटे भाई रीतेश राय और एक अन्य साथी अग्रवाल के साथ मिलकर दो महीने पहले ही लूट की घटना की स्क्रिप्ट तैयार की थी. इसके लिए उन्होंने पहले से ही प्लानिंग की थी कि कैसे इस पूरी घटना को अंजाम देना है. कंपनी के पैसे लेकर जा रहा आरोपी ड्राइवर दिलीप राय जैसे ही इंडियन कॉफी हाउस से 12 बजकर 46 पर खाना खाकर निकला तभी उसने इसकी जानकारी अपने भाई को दे दी. दिलीप का भाई रितेश अपने साथी रितेश अग्रवाल के साथ चरगवां के पास से पीछा करने लगा और जैसे ही बोलेरो चरगवां पुलिस थाने से 200 मीटर आगे पहुंची तभी रितेश ने दिलीप की आंखों में मिर्ची डाल दी, जिससे दिलीप को दिखना बंद हो गया और तभी उसने गाड़ी खड़ी कर दी. मौका पाते ही रितेश ने अपने साथी के साथ मिलकर गाड़ी में रखे पैसे लूट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details