बोकारोःजिले के चंदनकियारी प्रखंड की बटाबिनोर पंचायत में पिछले छह महीने का राशन कार्डधारियों को नहीं दिया गया है, जबकि आठ महीने का अनाज देने के नाम पर कार्डधारियों से अंगूठा भी लगवा लिया है. इस कारण गांव के लाभुक काफी परेशान हैं और इसकी शिकायत जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल से की गई थी. जिसके बाद के जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने सभी लाभुकों के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय शिकायत करने पहुंचे, लेकिन डीएसओ के कार्यालय में नहीं थी. इसके बाद 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने बोकारो डीसी से मिलने पहुंचे, लेकिन डीसी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण के लिए निकले थे. इस कारण मुलाकात नहीं हो सकी.
आठ माह से लाभुकों को नहीं मिला अनाजःइस दौरान लाभुकों ने बताया कि कल्याणी महिला मंडल के द्वारा अनाज दिया जाता है. लाभुकों का आरोप है कि पिछले आठ महीने से अनाज का वितरण नहीं किया गया था. महिला मंडल के द्वारा लाभुकों से एक बार अंगूठा लगाया गया और 2 महीने का अनाज देकर 6 महीने का अनाज नहीं दिया गया. अनाज नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं. लाभुकों का कहना है कि जब तक हमें पिछले 6 महीने का अनाज नहीं मिलेगा, तब तक हम लोग यहां से जाने वाले नहीं हैं.
मामले की जांच कर दोषी डीलर पर कार्रवाई करने की मांगः वहीं बोकारो के बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने कहा कि लाभुकों के साथ अन्याय हुआ है. लाभुकों की शिकायत लेकर आज आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वह कार्यालय में नहीं मिली और ना ही जिले के डीसी मिले. उन्होंने जल्द से जल्द लाभुकों की समस्या का समाधान करने की मांग की है. साथ ही मामले की जांच कर दोषी पीडीएस डीलर पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.