बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 7 IPS अधिकारियों का तबादला, कुंदन कृष्णन बने पुलिस मुख्यालय के नए एडीजी, देखें लिस्ट

बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. अब कुंदन कृष्णन को पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है.

Bihar IPS officers transfer
बिहार में 7 IPS अधिकारियों का तबादला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2024, 1:22 PM IST

पटना:बिहार में एक बार फिर कई आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. नीतीश सरकार के द्वारा बिहार में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. वहीं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को मुख्यालय एडीजी बनाया गया है.

बिहार में 7 IPS अधिकारियों का तबादला:वहीं मुख्यालय एडीजी के पद पर तैनात जितेंद्र सिंह गंगवार को नागरिक सुरक्षा महानिदेशक बनाया गया है. 1994 बैच के आईपीएस कुंदन कृष्णन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे और वापस आने के बाद इन्हें मुख्यालय एडीजी बनाया गया है.

IPS अधिकारियों का तबादला (ETV Bharat)

अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था बने पंकज दाराज: वहीं पंकज दाराज जो की 1995 बैच के आईपीएस हैं, इन्हें अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था के साथ अपर पुलिस महानिदेशक विशेष निगरानी इकाई बनाया गया है. वहीं संजय सिंह जो कि 1997 बैच के आईपीएस हैं, इन्हें अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया है.

इन्हें भी मिली अहम जिम्मेदारी: शालीन जो कि 2001 बैच की आईपीएस हैं, इन्हें पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बनाया गया है. विवेक कुमार जो कि 2007 बैच के आईपीएस हैं, इन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र भागलपुर बनाया गया है. विवेकानंद जो कि 2008 बैच के आईपीएस हैं, इन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक विशेष कार्यबल बिहार पटना बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-

बिहार शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए 5 जिलों के DEO, देखें लिस्ट - Bihar Education Department

1.87 लाख नियोजित शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी बनी 'बीरबल की खिचड़ी', सरकार के रवैये से टीचर क्षुब्ध - Niyojit Shikshak

ABOUT THE AUTHOR

...view details