बिहार रेजिमेंट सेंटर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग (ETV Bharat) पटना:दानापुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवसके मौके पर बिहार रेजिमेंट सेंटर के पीटी ग्राउंउ में विशाल याेग शिविर आयोजित किया गया. वसुधैव कुंटुकम के लिए योग शिविर का शुभारंभ सैनिक अस्पताल के सीओ कर्नल रविकांत नारायण ने किया.
दानापुर बीआरसी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस:इस मौके पर रेजिमेंट के डिप्टी कमांडेट कर्नल उपजीत सिंह रंधावा, ले कर्नल वीपी राव, ले. कर्नल अभिषेक कुमार व सैन्य अधिकारी, जेसीओ, जवानों समेत उनके परिजन मौजूद थे. योगा के अनुदेशक व योग शिक्षक ने सैन्य अधिकारियों , जेसीओ व जवानों को योग, आसान , प्राणायम की कला के गुर सिखाए.
बताए गए योग के फायदे: सीओ कर्नल रविकांत नारायण ने योग को पुरानी परंपरा व धरोहर बताया. उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से अपने आपको स्वास्थ्य रख सकते हैं. उन्होंने योगासनों से लोगों को योग से होने वाले लाभ के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि मस्तिष्क से पैरों तक योग कराया गया है. प्रत्येक दिन योगा करने से बीमारियों से मुक्ति पाया जा सकता है.
"योगासनों के अभ्यास से स्वस्थ मन और तन की प्राप्ति का प्रयास कर रहे है. योग करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है. साथ मिलकर योग करते हैं तो कई गुणा ऊर्जा मिलती है. योग निरंतर करते रहना चाहिए."- कर्नलरविकांत नारायण, सीओ, आर्मी अस्पताल
'योगा से मस्तिष्क की एकाग्रता बढ़ती है': उन्होंने आगे कहा कि योग शरीर व मन के बीच समवन्य स्थापित करता है. इससे हमारे मस्तिष्क की एकाग्रता बढ़ती है. तनाव की स्थिति से योग द्वारा पूर्णत निजात पाया जा सकता है. शिविर में एक हजार सैन्य अधिकारी, जेसीओ, अग्निवीर व सैन्य अधिकारियों के परिवार की महिलाओं व बच्चों शामिल हुए.
छावनी परिषद व रक्षा संपदा विभाग की ओर से पोस्ट ऑफिस मैदान में आयोजित योग शिविर में परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार ,परिषद के नामित सदस्य आशा देवी, प्रधान लिपिक फिरोज , कन्हैयालाल,व कर्मी पप्पू कुमार , नसीम व कर्मियों समेत गणमान्य लोग योग शिविर में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी कश्मीर जाएंगे, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल - International Day of Yoga