बाराबंकी :यूपी एसटीएफ ने अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को बाराबंकी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर जौनपुर जिले का रहने वाला है. वह मध्यप्रदेश से असलहे लाकर लखनऊ और आसपास के जिलों में बेचता था. पकड़े गए तस्कर के कब्जे से 32 बोर के 05 पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 01 पैन कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस और 660 रुपये नकद बरामद किए गए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक, कुछ दिनों से यूपी एसटीएफ को यूपी के विभिन्न जनपदों में अवैध रूप से असलहा की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होकर तस्करी किए जाने के संबंध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं. इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.
उन्होंने कहा कि गुरुवार को एसटीएफ सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी, सब इंस्पेक्टर विद्यासागर समेत कई पुलिसकर्मियों की एक टीम बाराबंकी में सूचना संकलित कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गैंग का एक सदस्य नगर कोतवाली के हिन्द अंडरपास के करीब मौजूद हैं. मुखबिर की इस सूचना पर टीम मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए अभियुक्त राहुल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.