आगरा: राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के आगरा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात राष्ट्रीय बीज निगम के प्रबंधक (उत्पादन) पर 78.27 लाख रुपए के बीज घोटाले का आरोप है. आरेाप है कि प्रबंधक (उत्पादन) ने फर्जी दस्तावेज और अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अलीगढ़ की एक फर्म को मूंग का बीज दे दिया. जब राष्ट्रीय बीज निगम को घोटाले की भनक लगी तो जांच समिति गठित की. जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में घोटाले पर मु्हर लगाई.
इसके बाद राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र कुमार की ओर से आगरा के सिकंदरा थाना में घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ तहरीर दी. सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड की तहरीर पर राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के आगरा कार्यालय में तैनात प्रबंधक (उत्पादन) श्योराज हांडा, अलीगढ़ की फर्म शक्ति सीड्स के प्रोपराइटर रोहित कुमार समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया है. इस मामले की विवेचना में साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई आगे की कार्रवाई की जाएगी.
राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र कुमार की ओर आगरा पुलिस कमिश्नरेट को तहरीर दी गई. जिसमें बताया गया है कि राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड कृषि मंत्रालय के अधीन है. आगरा के सिकंदरा में जिसका परिक्षेत्रीय कार्यालय है. क्षेत्रीय कार्यालय और फार्मों पर नए किस्म के बीजों का उत्पादन किया जाता है. इसके बाद दूसरे राज्यों और किसानों को बीज की आपूर्ति की जाती है.
आगरा के परिक्षेत्रीय कार्यालय की ओर से 78.27 लाख रुपए के मूंग शिखा बीज बिना किसी स्वीकृति के गोदाम से बाहर अलीगढ़ की फर्म मैसर्स शक्ति सीड्स को दिया गया है. इस फर्म के प्रबंधक रोहित कुमार शर्मा उर्फ प्रदीप उपाध्याय हैं.
कमेटी की जांच में खुला घोटाला: राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र कुमार ने आगरा पुलिस को बताया कि जब घोटाले की जानकारी हुई तो राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड की एक समिति ने जांच की. जांच समिति की जांच में ये सामने आया कि प्रबंधक (उत्पादन) श्योराज हांडा ने गलत तरीके से कागजात बनाए. इसके बाद मूंग का बीज मैसर्स शक्ति सीड्स के प्रोपराइटर रोहित कुमार शर्मा उर्फ प्रदीप उपाध्याय दिया गया. जिसकी कीमत करीब 78.27 लाख है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ेंः यूपी के 17 जिलों को डुबाती है दिल्ली की यमुना; नदी किनारे के 5 किमी में अब नहीं होगा कोई निर्माण