ETV Bharat / state

गूगल मैप की मदद लेना पड़ा भारी, खेतों के बीच फंसी कार, मदद के बहाने कार-मोबाइल लूट ले गए बदमाश - SAHARANPUR NEWS

मेरठ का युवक अपने दोस्त के साथ निकला था मुजफ्फरनगर के लिए

गूगल मैप का सहारा लेना पड़ा भारी.
गूगल मैप का सहारा लेना पड़ा भारी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 4:45 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 5:26 PM IST

सहारनपुर : जिले में अनोखी घटना सामने आई है. कार सवार युवक गुगल मैप से गुमराह हो गया, उसके बाद बदमाशों ने मदद करने के बहाने कार लूट ली. गूगल मैप की मदद लेना युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, कार गेहूं के खेत में फंस गई. कार सवार ने मदद मांगी तो बदमाश कार और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

गूगल मैप का सहारा लेना पड़ा भारी. (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठ के शास्त्री नगर निवासी नूर मोहम्मद का बेटा फिरोज अपने दोस्त नौशाद के साथ कार से रविवार शाम मुजफ्फरनगर निकला था. फिरोज ने बताया कि उसके परिचित लियाकत ने उसे गूगल मैप से लोकेशन भेजी थी. इसी के जरिए वह सहारनपुर रोड पर रोहाना टोल के पास पहुंच गया. वह लोकेशन के अनुसार ही आगे बढ़ता रहा. मैप को देखते हुए खेतों से होकर जाने वाले रास्ते पर चला गया. खेतों के बीच का रास्ता पूरी तरह सुनसान था. पीड़ित के मुताबिक उसकी कार खेतों पर जाने वाले रास्ते में फंस गई. रास्ते के दोनों ओर गेहूं की फसल थी. कार फंसने पर फिरोज ने राहगीरों से मदद मांगी तो कुछ देर बाद बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे. उन्होंने मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान बाइक सवारों ने तीसरे व्यक्ति को बुलाने को कहा. कुछ देर बाद तीनों व्यक्ति आए और फिरोज और उसके दोस्त से कार को धक्का लगवाया.

जैसे-तैसे उनकी कार गेहूं के खेतों से निकल गई. कार को हाईवे पर निकालने के बाद बदमाश कार लेकर फरार हो गए. बाइक सवार दोनों युवक भी मौके से भाग निकले. कार में फिरोज का मोबाइल फोन था, बदमाश उसे भी ले गए. पीड़ित फिरोज ने घटना की सूचना किसी तरह 112 पर दी. इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ देवबंद थाने पहुंचा. उसने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी बीनू सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सुराग मिलने पर जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, फिरोज और उसके परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. स्थानीय लोग भी इस घटना से डरे हुए हैं और पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में अचानक उमड़ी शाही स्नान जैसी भीड़, लंबा जाम, 15-20 किलोमीटर पैदल चलकर संगम स्नान पहुंच रहे श्रद्धालु - MAHAKUMBH 2025

सहारनपुर : जिले में अनोखी घटना सामने आई है. कार सवार युवक गुगल मैप से गुमराह हो गया, उसके बाद बदमाशों ने मदद करने के बहाने कार लूट ली. गूगल मैप की मदद लेना युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, कार गेहूं के खेत में फंस गई. कार सवार ने मदद मांगी तो बदमाश कार और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

गूगल मैप का सहारा लेना पड़ा भारी. (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठ के शास्त्री नगर निवासी नूर मोहम्मद का बेटा फिरोज अपने दोस्त नौशाद के साथ कार से रविवार शाम मुजफ्फरनगर निकला था. फिरोज ने बताया कि उसके परिचित लियाकत ने उसे गूगल मैप से लोकेशन भेजी थी. इसी के जरिए वह सहारनपुर रोड पर रोहाना टोल के पास पहुंच गया. वह लोकेशन के अनुसार ही आगे बढ़ता रहा. मैप को देखते हुए खेतों से होकर जाने वाले रास्ते पर चला गया. खेतों के बीच का रास्ता पूरी तरह सुनसान था. पीड़ित के मुताबिक उसकी कार खेतों पर जाने वाले रास्ते में फंस गई. रास्ते के दोनों ओर गेहूं की फसल थी. कार फंसने पर फिरोज ने राहगीरों से मदद मांगी तो कुछ देर बाद बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे. उन्होंने मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान बाइक सवारों ने तीसरे व्यक्ति को बुलाने को कहा. कुछ देर बाद तीनों व्यक्ति आए और फिरोज और उसके दोस्त से कार को धक्का लगवाया.

जैसे-तैसे उनकी कार गेहूं के खेतों से निकल गई. कार को हाईवे पर निकालने के बाद बदमाश कार लेकर फरार हो गए. बाइक सवार दोनों युवक भी मौके से भाग निकले. कार में फिरोज का मोबाइल फोन था, बदमाश उसे भी ले गए. पीड़ित फिरोज ने घटना की सूचना किसी तरह 112 पर दी. इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ देवबंद थाने पहुंचा. उसने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी बीनू सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सुराग मिलने पर जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, फिरोज और उसके परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. स्थानीय लोग भी इस घटना से डरे हुए हैं और पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में अचानक उमड़ी शाही स्नान जैसी भीड़, लंबा जाम, 15-20 किलोमीटर पैदल चलकर संगम स्नान पहुंच रहे श्रद्धालु - MAHAKUMBH 2025

Last Updated : Feb 9, 2025, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.