ETV Bharat / state

मथुरा में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 129 छात्र-छात्राओं को दी उपाधियां - MATHURA NEWS

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय गो अनुसंधान केंद्र का 14वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ.

वेटरनरी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 2:26 PM IST

मथुरा : जिले में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय गो अनुसंधान केंद्र (वेटरनरी विश्वविद्यालय) का 14वां दीक्षांत समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहीं. इस मौके पर पशु चिकित्सकों को उपाधियां बांटी गईं और 21 पदक से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र भी मौजूद रहे.

14वां दीक्षांत समारोह : विश्वविद्यालय के कुलपति के मुताबिक, सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय गो अनुसंधान केंद्र में 14वां दीक्षांत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर 129 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं, वहीं 21 पदक में 15 स्वर्ण पदक, चार रजत पदक, दो कांस्य पदक दिए गए. इस बार भी विश्वविद्यालय में छात्राओं ने छात्र से बढ़कर बाजी मारी. दरअसल, बता दें कि वेटरनरी विश्वविद्यालय का 14वां दीक्षांत समारोह सुबह 9:50 पर कार्यक्रम सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ. मुख्य अतिथि और कुलपति ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि उपाधि मिलने के बाद अब यह सभी लोग प्रदेश और देश के भविष्य के सपने को साकार करने के लिए निकलेंगे. मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि यह सभी छात्र-छात्राएं देश का भविष्य हैं. जिस तरह परिवार में रहकर एक बच्चा पलता है, उसी प्रकार शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह बच्चा पौधे से पेड़ बन जाता है. आगे चुनौतियां बहुत होंगी और संघर्ष भी करना होगा, उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देती हूं.


मंदिर का कार्यक्रम हुआ निरस्त : सोमवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वेटरनरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. उन्होंने बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम से पहले बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए जाने का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण राज्यपाल का वृंदावन बांके बिहारी मंदिर कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया. दीक्षांत समारोह खत्म होने के बाद राज्यपाल वेटरनरी विश्वविद्यालय के हेलीपैड मथुरा से लखनऊ के लिए रवाना हो गईं.

कुलपति प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार को 14वें दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र-छात्राओं और पशु चिकित्सकों को 129 उपाधियां दी हैं. इसके अलावा 21 पदक भी वितरण किए गए.

यह भी पढ़ें : सबकी जिम्मेदारी बनती है कुपोषित बच्चों को गोद लें: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल - दीक्षांत समारोह

मथुरा : जिले में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय गो अनुसंधान केंद्र (वेटरनरी विश्वविद्यालय) का 14वां दीक्षांत समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहीं. इस मौके पर पशु चिकित्सकों को उपाधियां बांटी गईं और 21 पदक से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र भी मौजूद रहे.

14वां दीक्षांत समारोह : विश्वविद्यालय के कुलपति के मुताबिक, सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय गो अनुसंधान केंद्र में 14वां दीक्षांत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर 129 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं, वहीं 21 पदक में 15 स्वर्ण पदक, चार रजत पदक, दो कांस्य पदक दिए गए. इस बार भी विश्वविद्यालय में छात्राओं ने छात्र से बढ़कर बाजी मारी. दरअसल, बता दें कि वेटरनरी विश्वविद्यालय का 14वां दीक्षांत समारोह सुबह 9:50 पर कार्यक्रम सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ. मुख्य अतिथि और कुलपति ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि उपाधि मिलने के बाद अब यह सभी लोग प्रदेश और देश के भविष्य के सपने को साकार करने के लिए निकलेंगे. मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि यह सभी छात्र-छात्राएं देश का भविष्य हैं. जिस तरह परिवार में रहकर एक बच्चा पलता है, उसी प्रकार शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह बच्चा पौधे से पेड़ बन जाता है. आगे चुनौतियां बहुत होंगी और संघर्ष भी करना होगा, उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देती हूं.


मंदिर का कार्यक्रम हुआ निरस्त : सोमवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वेटरनरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. उन्होंने बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम से पहले बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए जाने का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण राज्यपाल का वृंदावन बांके बिहारी मंदिर कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया. दीक्षांत समारोह खत्म होने के बाद राज्यपाल वेटरनरी विश्वविद्यालय के हेलीपैड मथुरा से लखनऊ के लिए रवाना हो गईं.

कुलपति प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार को 14वें दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र-छात्राओं और पशु चिकित्सकों को 129 उपाधियां दी हैं. इसके अलावा 21 पदक भी वितरण किए गए.

यह भी पढ़ें : सबकी जिम्मेदारी बनती है कुपोषित बच्चों को गोद लें: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल - दीक्षांत समारोह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.