कानपुर: आईआईटी कानपुर में प्रोजेक्ट कर्मी को धमकी देने और मारपीट करने का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कानपुर पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंची थी, लेकिन उससे पहले ही आरोपी वहां से भाग निकला. अब पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदारों पर छापेमारी की है. हालांकि, अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. यही नहीं संस्थान के अधिकारी और स्टाफ से भी जानकारी जुटाई जा रही है.
आईआईटी कानपुर आने से पहले आरोपी जहां पहले काम करता था, उस संस्थान में भी पुलिस की एक टीम ने पूछताछ शुरू की है और कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं. इस पूरे मामले पर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि पुलिस को मालूम हुआ था आरोपी इंदौर में जाकर कहीं पर छिपा है. हालांकि, जब पुलिस पहुंची तो वहां से आरोपी फरार हो गया. अब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही है.
शादी का दिया झांसा, करता रहा यौन उत्पीड़न: आईआईटी कानपुर में उत्तर पूर्वी राज्य की एक महिला कर्मी के साथ आरोपी शुभम मालवीय ने शादी का झांसा देकर कई दिनों तक यौन उत्पीड़न किया था. जब महिला कर्मी ने आरोपी से शादी की बात कही तो आरोपी ने महिला कर्मी से मारपीट भी की थी. इसके बाद महिला कर्मी की ओर से कल्याणपुर थाने में आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
इस मामले में जांच के दौरान कल्याणपुर पुलिस के यह पता चला था आरोपी शुभम मालवीय इंदौर का रहने वाला है. ऐसे में पुलिस टीम को आरोपी के इंदौर स्थित ठिकाने पर भेजा गया था, लेकिन आरोपी वहां से भाग निकला. हालांकि कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों का दावा है कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट कोच ने खिलाड़ी के साथ किया रेप, एनर्जी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, अश्लील वीडियो भी बनाया
यह भी पढ़ें: IIT कानपुर में ACP मोहसिन खान केस के बाद यौन उत्पीड़न का दूसरा मामला, महिला रिसर्चर ने सहकर्मी के खिलाफ लिखाया मुकदमा