मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान उस वक्त चर्चा में गए थे, जब एक मुंबई की सड़क पर आदिमानव के भेष में घूम रहे एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था. आदिमावन के भेष में घूम रहे इस शख्स को आमिर खान बताया जा रहा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी और लोग इसे आमिर खान बताने में लगे थे. दरअसल, इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक वीडियो और वायरल हुआ था, जिसमें आमिर खान को इस गेटअप में देखा गया था. इसके बाद से माना जाने लगा था कि वीडियो में दिखने वाला शख्स आमिर खान हैं, लेकिन अब इस वीडियो की हकीकत सामने आ चुकी है.
Amir Khan as a caveman on Mumbai streets.. pic.twitter.com/jcgyY8rdeG
— Mumbai Bhidu (@MumbaiBhidu) February 1, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदिमानव बनकर घूम रहा शख्स आमिर खान नहीं बल्कि कोई और है. आमिर खान की टीम की ओर से कहा गया है कि वो शख्स आमिर खान नहीं है. ऐसी कोई भी अफवाह नहीं फैलाएं, यह सभी खबरें झूठीं हैं, यह महज अफवाह और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. बता दें, बीते हफ्ते से यह वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स आदिमानव के लुक में सड़कों पर भटक रहा है. बता दें, आदिमानव लुक में आमिर खान के वीडियो आने से यह अफवाहें फैलने लगी थी, लेकिन आमिर ने आदिमानव गेटअप एक विज्ञापन के लिए किया था.
आमिर खान का वर्कफ्रंट
बता दें, आमिर खान बीते दो साल से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. आमिर खान को साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. आमिर खान की यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई और इसके बाद उन्होंने बतौर एक्टर फिल्मों से दूरी बना ली. आमिर खान की अपमकिंग फिल्मों में सितारे जमीन और सनी देओल के साथ लाहौर 1947 शामिल हैं. वहीं, आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा 7 फरवरी को रिलीज हो रही है.