गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के विभिन्न केंद्रों पर इंटर की परीक्षा दे रही छह छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परीक्षा के दौरान ही पेट दर्द, उल्टी, बेहोशी और चक्कर आने की शिकायत की. जिन्हे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, छात्राओं की तबीयत थकान और तनाव के कारण बिगड़ी थी. कुछ घंटों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
तनाव के कारण बिगड़ी थी तबीयतः जिले के 27 केंद्रों पर बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है. ऐसे में जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रही कई छात्राओं की तबियत अचानक बिगड़ने लगी. बीमार छात्राओं को परीक्षा केंद्रों के कर्मचारियों ने तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में, डॉक्टरों ने छात्राओं की जांच की और उन्हें आवश्यक दवाएं दी गयी. डॉक्टरों के अनुसार, छात्राओं की तबीयत थकान और तनाव के कारण बिगड़ी थी. छात्राओं को कुछ घंटों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.