रतलाम: मध्य प्रदेश के शासकीय विनोबा स्कूल का नाम गुरुवार शाम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका है. वजह है पूरे विश्व के टॉप स्कूलों को पछाड़कर इन्नोवेटिव कैटेगरी में शासकीय विनोबा सीएम राइस स्कूल ने पूरे विश्व में पहला स्थान प्राप्त किया है. अंतरराष्ट्रीय संस्था T4 एजुकेशन द्वारा विश्व का नंबर एक इनोवेटिव स्कूल घोषित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री से लेकर अन्य मंत्रियों ने भी इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
दरअसल, ढाई साल पहले यह स्कूल एक बेहद सामान्य दर्जे का स्कूल हुआ करता था. लेकिन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सीएम राइस स्कूल का प्रकल्प शुरू किए जाने के बाद इस सरकारी स्कूल ने वह कर दिखाया है जो बड़े-बड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर के निजी स्कूल भी हासिल नहीं कर सके. खास बात यह है कि सीमित संसाधनों में स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों और उनके पालकों के साथ मिल कर यह उपलब्धि हासिल की गई है.
ढाई साल में तय किया यह सफर
सीएम राइस स्कूल बनाए जाने के बाद शासकीय विनोबा स्कूल में सभी विषयों के लिए प्रशिक्षित और कुशल शिक्षकों की नियुक्ति की गई. लेकिन स्कूल प्रबंधन के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि यहां पढ़ने वाले छात्रों की रुचि स्कूल आने में कम थी. बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षकों ने प्रायोगिक शिक्षा पर जोर दिया. हर बच्चे पर फोकस कर उसकी कमजोरियों पर काम किया गया. कुछ समय में इसके बेहतर नतीजे आने लगे. स्कूल की नवीन बिल्डिंग अभी निर्माणधीन है लेकिन पुरानी बिल्डिंग को ही नया स्वरूप दिया गया है. खेल मैदान नहीं होने पर पास ही स्थित शासकीय आईटीआई खेल मैदान में बच्चों को खेल से जोड़कर विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाई गई. आज विद्यालय के एक दर्जन से अधिक बच्चे राज्य स्तर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: |