हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'बीजेपी के नेता रोक रहे हिमाचल की आर्थिक मदद, केंद्र को भेजे जा रहे प्रोजेक्ट को रोकने का कर रहे काम' - HARSHWARDHAN CHAUHAN

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने विपक्ष से सहयोगग की अपील भी की है.

हर्षवर्धन चौहान ने साधा बीजेपी पर निशाना
हर्षवर्धन चौहान ने साधा बीजेपी पर निशाना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 5:47 PM IST

सिरमौर:उद्योग एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सोमवार को नाहन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जहां प्रदेश सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियों का विस्तार से जिक्र किया, तो वहीं भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि, 'अब भाजपा प्रदेश कांग्रेस सरकार को स्थिर और गिराने की नहीं सोच रही है, बल्कि भाजपा अब एक नया फंडा अपनाकर प्रदेश को आर्थिक रूप से कमजोर करने की सोच रही है, क्योंकि केंद्र सरकार से जितनी आर्थिक मदद प्रदेश को मिलनी चाहिए थी, वो नहीं मिल रही है. नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित भाजपा के नेता दिल्ली जाकर आर्थिक मदद को रोकने का काम कर रहे हैं. केंद्र को भेजे जा रहे प्रोजेक्ट को रोका जा रहा है. कांग्रेस सरकार स्थिर और मजबूत है. चुनाव में अभी 3 साल का समय है. लिहाजा भाजपा इस दिशा में एक सकारात्मक भूमिका निभाए और प्रदेश सरकार का सहयोग करें.'

उद्योग मंत्री ने साधा बीजेपी पर निशाना (ETV BHARAT)

उद्योग मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा कि, 'भाजपा चाहे आर्थिक रूप से प्रदेश को कमजोर करने की कोशिश करे या फिर राजनीतिक तौर पर. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हम भाजपा की हर चीज का जवाब देने में सक्षम हैं. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा, लेकिन फिर भी उम्मीद करते हैं कि भाजपा प्रदेश के विकास के लिए काम करें. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के रिसोर्सेज पैदा करने की बजाय कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया था. भाजपा ने अपने कार्यकाल में शराब के ठेकों को नीलाम न कर 10 फीसदी वृद्धि कर संबंधित ठेकेदारों को ही सौंप दिया था. इसके विपरीत कांग्रेस ने सरकार बनते ही ठेकों की नीलामी का निर्णय लिया और जब ये ठेके नीलाम हुए तो, इनके माध्यम से एक वर्ष में साढ़े 500 करोड़ का राजस्व हिमाचल सरकार को आया है.

उद्योग मंत्री कहा कि, 'सरकार को बहुत सारी चीजें विरासत में मिली हैं. भाजपा ने विधानसभा चुनाव से ठीक 6 महीने पहले सरकारी खजाने को लुटा कर प्रदेश की सत्ता पुनः हथियाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन जनता ने इनके मिशन रिपीट को भी सफल नहीं होने दिया. इस दौरान उद्योग मंत्री ने प्रदेश सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियों को भी विस्तार से मीडिया के साथ साझा किया.'

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह के विधानसभा क्षेत्र को ₹4.50 करोड़ सब्जी मंडी की सौगात, सीएम आज करेंगे उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details