इंदौर।शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 14 साल की किशोरी से दुष्कर्म की घटना हुई. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया "उसकी मां उसके पिता से अलग रहती है. क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक से उसकी मां की दोस्ती हो गई. इसके बाद युवक उसकी मां के साथ लिव-इन में रहने लगा. मां का दोस्त आए दिन उसे घर में अकेले में अश्लील हरकत करता था. इसी दौरान उसने एक दिन घर में अकेला पाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे धमकी दी."
किशोरी ने दुष्कर्म की जानकारी मां को दी
आरोपी ने किशोरी को धमकाया"अगर तूने किसी को बताया तो तेरी मां को मां को बेसहारा छोड़ देगा. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी. डर के मारे किशोरी कुछ दिन तक खामोश रही. लेकिन महिला का दोस्त उसको लगातार तंग करने लगा. युवक की हरकतों से वह परेशान हो गई.उसने पहले अपनी नानी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. उसके बाद अपनी मां को बताया. उसकी मां ने पहले अपने दोस्त से बात की. इस पर युवक ने मां को भी धमकाया."
ALSO READ: |