ETV Bharat / bharat

छिंदवाड़ा में कुएं में तड़प-तड़पकर 3 मजदूरों की मौत, 24 घंटे बीते, आखिर कब आएंगे शव - CHHINDWARA WELL COLLAPSED

छिंदवाड़ा में कुएं में फंसे 3 लोगों की मौत की पुष्टि सीएम मोहन यादव ने कर दी. मृतकों के शव निकालने के प्रयास जारी हैं. पढ़िए छिंदवाड़ा से महेंद्र राय की रिपोर्ट.

CHHINDWARA WELL COLLAPSED
छिंदवाड़ा में कुआं धंसने से तीन की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 6:29 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 6:35 PM IST

छिंदवाड़ा: जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया था. पुराने कुएं से मलबा निकालने के दौरान दबे तीन मजदूरों की आखिरकार मौत हो गई. उन्हें बचाने के लिए NDRF की टीम और जिला प्रशासन ने करीब 24 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफल नहीं रहा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के जरिए तीनों की मौत की पुष्टि की है. इसके साथ ही परिजन को चार-चार लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान भी किया है.

कैसे हुआ हादसा
घटना मंगलवार की छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द गांव की है. यहांं एक पुराने कुएं को गहरा कर मरम्मत किया जाना था. इसी के चलते खुदाई कर कुएं को गहरा किया जा रहा था और मलबे को बाहर निकालकर फेंका जा रहा है. इस काम को 6 मजदूर कर रहे थे. इनमें से 3 मजदूर कुएं में नीचे उतरकर गहरीकरण का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान कुआं अचानक धंसने लगा. जब तक मजदूर कुएं से बाहर निकल पाते, तब तक कुआं पूरा धंस गया और तीन मजदूर मलबे में दब गए.

24 घंटे बीत जाने के बाद भी कंप्लीट नहीं हुआ रेस्क्यू
हादसे के बाद जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने तीनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास किया. लेकिन जब तीनों मजदूरों की जान नहीं बचाई जा सकती तो उनके शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. 24 घंटे से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक तीनों मजदूरों की बॉडी को बाहर नहीं निकला जा सका है. रेस्क्यू कर रहे अधिकारियों का कहना है कि अभी भी करीब 5 से 6 घंटे और लगेंगे, तब जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन कंप्लीट हो पाएगा.''

ऐसे शुरु हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
कुएं का मलबा निकलते वक्त कुआं धंस जाने से तीन मजदूर मलबे में दब गए. पहले तो जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन जब मजदूर बाहर नहीं निकले जा सके तो करीब रात 10:00 बजे एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा. एनडीआरएफ की टीम ने पहले T आकार का गड्डा बनाया लेकिन उसमें भी सफलता हासिल नहीं हो पाई. रात ज्यादा होने की वजह से बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे से रैंप बनाकर मजदूरों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया. लेकिन करीब 2:00 बजे तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया.

कुएं में भर चुका है पानी, शव निकालने की मशक्कत जारी
लगातार चल रहे रेस्क्यू के बाद अब कुएं में पानी भर चुका है. रैंप बनाकर मजदूरों को निकलने का प्रयास किया जा रहा है. रेस्क्यू में जुटी टीम के सदस्यों का कहना है कि अभी भी 5 से 6 घंटे का समय लग सकता है.

CHHINDWARA WELL RESCUE OPERATION
मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौत (ETV Bharat)

परिजनों ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
कुआं बनाने का काम कर रहे मजदूरों के परिजनों का कहना है कि, ''वह हर साल अलग-अलग इलाकों में ऐसे कुएं के काम करने जाते हैं. मंगलवार को जब मजदूर कुएं में फंसे थे तो उनके सर बाहर दिखाई दे रहे थे और वह बात कर रहे थे. प्रशासन ने जेसीबी और पोकलेन मशीन जैसे ही कुएं में डाली मलबा और धंस गया और उनके साथी पूरी तरह दब गए. जब की सुरक्षित तरीके से उन्हें पहले ही निकाला जा सकता था.'' हालांकि हादसा होने के बाद से ही छिंदवाड़ा कलेक्टर एसपी और प्रशासनिक अमला पूरी रात कुएं के नजदीक ही मौजूद रहा.

CHHINDWARA WELL RESCUE OPERATION
शवों को निकालने का प्रयास जारी है (ETV Bharat)

हादसे पर मोहन यादव, कमलनाथ ने जताया दुख
हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस नेता नकुलनाथ ने दुख जाताया है. सीएम मोहन यादव ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि, ''छिंदवाड़ा जिले अंतर्गत ग्राम खूनाझिरखुर्द में निजी जमीन पर पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से हुई दुर्घटना में 3 मजदूरों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. पुलिस बल, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का हरसंभव प्रयास किया, परन्तु बचाया नहीं जा सका. नियमानुसार, शासन की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे, यही प्रार्थना करता हूँ.''

पूर्व सीएम कमलनाथ ने 'X' हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में निर्माणाधीन कुएं के धसने से हुए दुखद हादसे में 3 लोगों कि मृत्यु की दुर्घटना पर मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूँ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ओम शांति.'' वहीं नकुलनाथ ने लिखा कि, ''छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में निर्माणाधीन कुएं के धसने से हुए दुखद हादसे में 3 लोगों का निधन अत्यंत पीड़ादायक है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.''

छिंदवाड़ा: जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया था. पुराने कुएं से मलबा निकालने के दौरान दबे तीन मजदूरों की आखिरकार मौत हो गई. उन्हें बचाने के लिए NDRF की टीम और जिला प्रशासन ने करीब 24 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफल नहीं रहा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के जरिए तीनों की मौत की पुष्टि की है. इसके साथ ही परिजन को चार-चार लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान भी किया है.

कैसे हुआ हादसा
घटना मंगलवार की छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द गांव की है. यहांं एक पुराने कुएं को गहरा कर मरम्मत किया जाना था. इसी के चलते खुदाई कर कुएं को गहरा किया जा रहा था और मलबे को बाहर निकालकर फेंका जा रहा है. इस काम को 6 मजदूर कर रहे थे. इनमें से 3 मजदूर कुएं में नीचे उतरकर गहरीकरण का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान कुआं अचानक धंसने लगा. जब तक मजदूर कुएं से बाहर निकल पाते, तब तक कुआं पूरा धंस गया और तीन मजदूर मलबे में दब गए.

24 घंटे बीत जाने के बाद भी कंप्लीट नहीं हुआ रेस्क्यू
हादसे के बाद जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने तीनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास किया. लेकिन जब तीनों मजदूरों की जान नहीं बचाई जा सकती तो उनके शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. 24 घंटे से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक तीनों मजदूरों की बॉडी को बाहर नहीं निकला जा सका है. रेस्क्यू कर रहे अधिकारियों का कहना है कि अभी भी करीब 5 से 6 घंटे और लगेंगे, तब जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन कंप्लीट हो पाएगा.''

ऐसे शुरु हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
कुएं का मलबा निकलते वक्त कुआं धंस जाने से तीन मजदूर मलबे में दब गए. पहले तो जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन जब मजदूर बाहर नहीं निकले जा सके तो करीब रात 10:00 बजे एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा. एनडीआरएफ की टीम ने पहले T आकार का गड्डा बनाया लेकिन उसमें भी सफलता हासिल नहीं हो पाई. रात ज्यादा होने की वजह से बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे से रैंप बनाकर मजदूरों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया. लेकिन करीब 2:00 बजे तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया.

कुएं में भर चुका है पानी, शव निकालने की मशक्कत जारी
लगातार चल रहे रेस्क्यू के बाद अब कुएं में पानी भर चुका है. रैंप बनाकर मजदूरों को निकलने का प्रयास किया जा रहा है. रेस्क्यू में जुटी टीम के सदस्यों का कहना है कि अभी भी 5 से 6 घंटे का समय लग सकता है.

CHHINDWARA WELL RESCUE OPERATION
मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौत (ETV Bharat)

परिजनों ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
कुआं बनाने का काम कर रहे मजदूरों के परिजनों का कहना है कि, ''वह हर साल अलग-अलग इलाकों में ऐसे कुएं के काम करने जाते हैं. मंगलवार को जब मजदूर कुएं में फंसे थे तो उनके सर बाहर दिखाई दे रहे थे और वह बात कर रहे थे. प्रशासन ने जेसीबी और पोकलेन मशीन जैसे ही कुएं में डाली मलबा और धंस गया और उनके साथी पूरी तरह दब गए. जब की सुरक्षित तरीके से उन्हें पहले ही निकाला जा सकता था.'' हालांकि हादसा होने के बाद से ही छिंदवाड़ा कलेक्टर एसपी और प्रशासनिक अमला पूरी रात कुएं के नजदीक ही मौजूद रहा.

CHHINDWARA WELL RESCUE OPERATION
शवों को निकालने का प्रयास जारी है (ETV Bharat)

हादसे पर मोहन यादव, कमलनाथ ने जताया दुख
हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस नेता नकुलनाथ ने दुख जाताया है. सीएम मोहन यादव ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि, ''छिंदवाड़ा जिले अंतर्गत ग्राम खूनाझिरखुर्द में निजी जमीन पर पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से हुई दुर्घटना में 3 मजदूरों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. पुलिस बल, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का हरसंभव प्रयास किया, परन्तु बचाया नहीं जा सका. नियमानुसार, शासन की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे, यही प्रार्थना करता हूँ.''

पूर्व सीएम कमलनाथ ने 'X' हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में निर्माणाधीन कुएं के धसने से हुए दुखद हादसे में 3 लोगों कि मृत्यु की दुर्घटना पर मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूँ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ओम शांति.'' वहीं नकुलनाथ ने लिखा कि, ''छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में निर्माणाधीन कुएं के धसने से हुए दुखद हादसे में 3 लोगों का निधन अत्यंत पीड़ादायक है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.''

Last Updated : Jan 15, 2025, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.