इंदौर : शहर की सड़कों पर राहगीर तब हैरत में पड़ गए जब उन्होंने यमराज की वेशभूषा में एक शख्स को बीच सड़क पर देखा. हात में गदा लिए ये शख्स किसी को लड्डू खिलाता तो किसी को गदा के साथ समझाता दिखा. साथ ही भारी संख्या में ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद रही. बताया गया कि ये ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अनोखा जागरुकता अभियान है. दरअसल, बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर अनूठे तरीके से लोगों को जागरूक किया जाता है. इसी कड़ी में इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने शहर की कई व्यस्ततम सड़कों पर फिर अनोखा प्रयोग किया.
सड़कों पर यमराज बोले- मेरा काम न बढ़ाएं
बुधवार को इंदौर ट्रैफिक पुलिस के साथ यमराज ने उन वाहन चालकों को लड्डू खिलाए जो ट्रैफिक रूल्स का पालन कर रहे थे. वहीं नियम नहीं मानने वालों या बिना हेलमेट चलने वालों को यमराज ने समझाइश दी, कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों की वजह से उनका काम बढ़ जाता है. यमराज ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों से कहा, '' मेरा काम न बढ़ाएं.''. ये मौका था मकर संक्रांति का, जिस दिन इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा लड्डू खिलाक ट्रैफिक जागरुकता अभियान चलाया गया.