मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में तेज रफ्तार कार का कहर, महापौर के पिता को मारी टक्कर, हालत गंभीर - INDORE MAYOR FATHER ACCIDENT

इंदौर में तेज रफ्तार कार ने रोड किनारे चल रहे दो लोगों को चपेट में ले लिया है. दोनों घायल. कार चालक फरार.

Indore mayor father accident
इंदौर महापौर के पिता रोड एक्सीडेंट में घायल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 3:57 PM IST

इंदौर : इंदौर साफ-सफाई के मामले में भले ही कई सालों से नंबर वन आ रहा है लेकिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं है. बीच शहर में कई बार चिंताजनक सड़क हादसे हुए हैं. बुधवार सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पिता राजेंद्र शर्मा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मॉर्निंग वॉक पर निकले महापौर के पिता को कार ने खतरनाक टक्कर मारी, इससे वह मौके पर गिर गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कार चालक ने पहले साइकिल सवार को मारी टक्कर

ये सड़क हादसा इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में हुआ. महापौर के पिता रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले. घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर तेज रफ्तार कार ने पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मारी. इसके बाद महापौर के पिता भी कार की चपेट में आ गए. कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए महापौर के पिता को मौके पर मौजूद लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हादसे के बाद कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

इंदौर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (ETV BHARAT)

हादसे के बाद कार जब्त, ड्राइवर फरार

पुलिस ने कार नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतियाका कहना है "कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी." बताया जाता है कि पुलिस ने हादसे के बाद कार में सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कार चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार पता चला है कि कार चालक खातेगांव निवासी है. पुलिस की एक टीम खातेगांव भेजी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details