इंदौर: इंटरनेट की दुनिया में लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद तक जा रहें हैं. रील बनाते समय कई घटनाएं होती रहती है और कई बार तो यूजर की मौत भी हो जाती है. लेकिन लोग नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. इंदौर में चूहे के साथ रील बनाने को लेकर एक शिकायत की गई है. जिसमें बताया गया है कि चूहे के साथ अमानवीय व्यवहार है और इसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.
रील बन सकता है रियल लाइफ का प्राब्लम
रील बनाते वक्त यूजर को कई बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है. जिसमें एक सबसे बहुत जरुरी चीज है कि किसी भी जीव के साथ आप छेड़छाड़ या अमानवीय हरकत नहीं कर सकते हैं. इंदौर में एक यूजर को रील बनाने के लिए चूहे के पूंछ में रस्सी बांध उसे उल्टा लटकाना भारी पड़ गया.
दरअसल चूहे के साथ युजर सड़क पर एक ऑटो को रोकता है और अस्पताल चलने को कहता है. ऑटो चालक अस्पताल चलने के लिए तैयार हो जाता है तो यूजर चूहे को चालक के सामने दिखाते हुए कहता है कि इसे अस्पताल तक छोड़ दीजिए. जिसके बाद ऑटो चालक रवाना हो जाता है. वहीं, इस रील को यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तो इसे देखकर उसके खिलाफ शिकायत की गई है.