मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में खड़ी ट्रेन में मिले डेडबॉडी के टुकड़े किस महिला के? अभी भी सुराग नहीं, अब इनाम की घोषणा - woman dead body found train - WOMAN DEAD BODY FOUND TRAIN

इंदौर के रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन में महिला की डेडबॉडी मिलने की जांच जारी है. अब पुलिस ने इस मामले में पोस्टर जारी किए हैं.साथ ही सूचना देने वाले को इनाम की घोषणा की है.

woman dead body found train
महिला की डेडबॉडी मिलने की जांच जारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 1:29 PM IST

इंदौर।इंदौर के जीआरपी थाना क्षेत्र के रेलवे यार्ड में महिला की डेडबॉडी मिलने की जांच जारी है. ट्रेन की बोगी में महिला के शव के टुकड़े एक बैग व बोरी में मिले थे. उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. उधर, पुलिस ने जांच में पाया कि इसी महिला के डेड बॉडी के कुछ अंग ऋषिकेश में भी मिले. अब पुलिस ने डेडबॉडी के पोस्टर जारी किए हैं. इसके साथ ही इस बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने की इंदौर जीआरपी ने घोषणा की है.

ट्रेन की बोगी में बोरे में भरे थे डेडबॉडी के टुकड़े

इंदौर के रेल यार्ड में खड़ी ट्रेन में एक बैग और बोरे में दो हिस्सों में महिला की लाश मिली थी. जिसकी छानबीन करने के बाद महिला के हाथ-पैर उत्तराखंड के ऋषिकेश की ट्रेन में बरामद किए गए. महिला के हाथ पर मीराबाई और गोपाल भाई लिखा हुआ था. जिसको लेकर दो राज्यों की पुलिस अब महिला के अंधे कत्ल और शरीर के मिले अंगों के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ALSO READ :

पन्ना में अवैध हीरा खदान में मिला अज्ञात का शव, खदान धसने से हुई मौत, जांच जारी

सूखे कुएं में मिला बच्चे का कंकाल, पास में ही पड़ा था कुत्ते का भी शव, जांच जारी

इंदौर जीआरपी ने जारी किया पोस्टर

अब इंदौर जीआरपी द्वारा पोस्टर जारी किया गया है. इसमें सॉफ्टवेयर पर महिला की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है. इन पोस्टर को तमाम स्थानों पर लगाने के साथ ही अलीराजपुर, झाबुआ और इंदौर सहित ऋषिकेश तक लगाए जाएंगे. आरोपी की तलाश के लिए रेलवे तमाम स्टेशनों के सीसीटीवी खंगालने में जुटा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details