इंदौर।इंदौर के जीआरपी थाना क्षेत्र के रेलवे यार्ड में महिला की डेडबॉडी मिलने की जांच जारी है. ट्रेन की बोगी में महिला के शव के टुकड़े एक बैग व बोरी में मिले थे. उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. उधर, पुलिस ने जांच में पाया कि इसी महिला के डेड बॉडी के कुछ अंग ऋषिकेश में भी मिले. अब पुलिस ने डेडबॉडी के पोस्टर जारी किए हैं. इसके साथ ही इस बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने की इंदौर जीआरपी ने घोषणा की है.
ट्रेन की बोगी में बोरे में भरे थे डेडबॉडी के टुकड़े
इंदौर के रेल यार्ड में खड़ी ट्रेन में एक बैग और बोरे में दो हिस्सों में महिला की लाश मिली थी. जिसकी छानबीन करने के बाद महिला के हाथ-पैर उत्तराखंड के ऋषिकेश की ट्रेन में बरामद किए गए. महिला के हाथ पर मीराबाई और गोपाल भाई लिखा हुआ था. जिसको लेकर दो राज्यों की पुलिस अब महिला के अंधे कत्ल और शरीर के मिले अंगों के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ALSO READ : |