इंदौर।शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के द्रविण नगर में रहने वाली बुजुर्ग सावित्री शुक्ला ने बताया कि उनके पति ने मकान खरीदा था. इकलौता बेटा होने के चलते पति ने मकान उसके नाम कर दिया. उसका बेटा अतुल शुक्ला ने इस मकान को बगैर सहमति के सौदा एक बिल्डर से कर लिया. वहीं, युवक द्वारा अपनी को घर से बेदखल किया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलने पर ब्राह्मण समाज सहित अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध महिला को भरोसा दिलाया कि आप अकेली नहीं हैं.
ब्राह्मण समाज ने बुजुर्ग महिला का साथ दिया
ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि वृद्ध महिला की ओर से मकान की रजिस्ट्री रद्द करवाने को लेकर विभिन्न जगहों पर शिकायत की जाएगी. साथ ही पुलिस से भी बेटे के खिलाफ शिकायत की जाएगी. बेटे ने अवैध तरीके से मकान को बेचा है. जिस समय उसने मकान का सौदा किया, उस समय वह नाबालिग था और किसी तरह का कोई काम भी नहीं करता था. ये मकान पिता ने उसके नाम मकान करवा दिया था. उसी का वह फायदा उठा रहा है. इसके चलते अब पूरे मामले में मकान की रजिस्ट्री रद्द करवाने के साथ ही बेटे अतुल शुक्ला के खिलाफ भी कार्रवाई करवाई जाएगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |