मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के परिणाम जारी, 1286 अभ्यर्थियों का हुआ चयन - MPPSC RELEASED MAIN EXAM 2022 RESULT - MPPSC RELEASED MAIN EXAM 2022 RESULT
एमपीपीएससी ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिसमें साक्षात्कार के लिए 1286 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इन अभ्यर्थियों के इंटरव्यू के बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी.
साक्षात्कार के लिए 1286 अभ्यर्थियों का चयन (ETV Bharat)
इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं. आयोग द्वारा गुरुवार को ही राज्य सेवा परीक्षा 2021 की अंतिम चयन सूची जारी की गई थी. वहीं आज आयोग द्वारा 2022 की मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. यह परिणाम 457 सामान्य पद, 15 पद भूतपूर्व सैनिक और 20 दिव्यांग जनों के निर्धारित पदों के लिए जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के परिणाम जारी (ETV Bharat)
साक्षात्कार के लिए 1286 अभ्यर्थियों का चयन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 8 जनवरी से 13 जनवरी तक किया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. जिसमें साक्षात्कार के लिए 1286 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का आयोजन विभिन्न जिला मुख्यालय पर किया गया था.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंच भाई के अनुसार "राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. चयनित अभ्यर्थी साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. आयोग द्वारा साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए आने वाले दिनों में कार्यक्रम जारी किया जाएगा. दरअसल लोकसभा चुनाव के चलते राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के मूल्यांकन कार्य में देरी हो रही थी वहीं आयोग द्वारा चुनाव खत्म होते ही मूल्यांकन कार्य शुरू कराया गया था."