मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के राज में RSS कार्यकर्ता की कोई सुनवाई नहीं, देखिए पुलिस के सामने बदमाशों ने क्या किया - Indore Miscreants Beat RSS Worker

इंदौर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पुलिस के सामने जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के दौरान फरियादी की फिर से पिटाई कर दी. पुलिस बदमाश के सामने बेबस नजर दिखाई पड़ रही थी.

INDORE BADMASH BEAT RSS WORKER
इंदौर में बदमाशों के समाने बेबस नजर आई पुलिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 3:45 PM IST

इंदौर:मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की कुछ बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी. फरियादी ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस प्रकरण दर्ज कर फरियादी का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां बदमाशों ने एक बार फिर फरियादी पर हमला कर दिया. अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है. उसकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है.

फरियादी की जिला अस्पताल में फिर हुई पिटाई (ETV Bharat)

बदमाश ने जिला अस्पताल में फरियादी को पीटा

एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले संतोष चौहान पर क्षेत्र में ही रहने वाले कुछ युवकों ने गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर विवाद कर दिया. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उन लोगों ने संतोष चौहान की जमकर पिटाई कर दी. जब संतोष इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचा, तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और फरियादी की चोटों को देखते हुए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसका इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान मारपीट करने वाले बदमाशों ने जिला अस्पताल में फिर से संतोष चौहान की पिटाई कर दी.

पुलिस फरियादी को बचाते हुए नजर आई

यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. वहीं इस दौरान पुलिस फरियादी को बदमाशों से बचाती हुई नजर आई. पुलिस के सामने ही बदमाश ने फरियादी की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कड़ा एक्शन लेते हुए नजर नहीं आ रही है. जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

यहां पढ़ें...

फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर दिनदहाड़े लूटा PNB बैंक, लाखों रुपए लेकर फरार हुए बदमाश

वृद्ध महिला को रूमाल सुंघाकर बदमाशों ने लूटे जेवर, पीड़िता थाने के लगा रही है चक्कर

एडिशनल डीसीपी ने कार्रवाई की बात कही

पुलिस ने संतोष चौहान की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं फरियादी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. फिलहाल घटना को लेकर एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि "पूरे ही मामले में फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details