ETV Bharat / state

जैसा लोग कहेंगे वैसा होगा मध्य प्रदेश का बजट, अधिकारी सिर्फ 4 दिन में सबकुछ देंगे समेट - MADHYA PRADESH BUDGET PREPARATIONS

फरवरी में आ रहे मध्य प्रदेश बजट को लेकर मोहन सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. राज्य सरकार 8 से 11 जनवरी तक अलग-अलग विभागों की समीक्षा करेगी.

MADHYA PRADESH BUDGET PREPARATIONS
मध्य प्रदेश बजट को लेकर तैयारियां तेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 5:39 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 6:31 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश का बजट फरवरी माह में पेश होने जा रहा है. बजट को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुटी है. शुरुआती तैयारी के बाद अब राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों को लेकर मंथन शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरूआत 8 जनवरी से होगी और यह 11 जनवरी तक चलेगी. हर विभाग की समीक्षा के लिए समय निर्धारित किया गया है. पहले दिन 8 जनवरी को 13 विभागों की समीक्षा की जाएगी.

5 से 15 मिनट में होगी समीक्षा

बजट पर चर्चा के लिए 8 जनवरी को शाम 4 बजे से विभागों की समीक्षा बैठक शुरू होगी. पहले दिन वाणिज्यिक कर, खनिज विभाग, परिवहन, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग, प्रवासी भारतीय, पर्यावरण, पर्यटन, विमानन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, संस्कृति, एमएसएमई, नगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा की जाएगी. इन 5 विभागों की समीक्षा 1 घंटे में की जाएगी. हर विभाग के लिए 5 मिनट से लेकर 15 मिनट तक का समय दिया गया है.

9 जनवरी को 11 विभागों की समीक्षा

9 जनवरी को वन, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, आनंद, जनसंपर्क, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की समीक्षा की जाएगी. 10 जनवरी को आयुष, भोपाल गैस त्रासदी, स्वास्थ्य, अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय विभाग, मछुआ कल्याण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, सामाजिक न्याय और 11 जनवरी को लोक सेवा प्रबंधन, गृह, श्रम विभाग, सामान्य प्रशासन, जेल, नर्मदा घाटी, जलसंसाधन, लोक निर्माण, उद्यानिकी, पशुपालन एवं डेयरी, सहकारिता, कृषि विभाग की समीक्षा की जाएगी. बैठक वल्लभ भवन में शाम 7 बजे तक चलेंगी.

आम लोगों से भी मांगे जा रहे सुझाव

उधर बजट को लेकर सभी सेक्टर्स के विषय विशेषज्ञों, उद्योगपतियों, इंडस्ट्री से जुड़े संगठनों और आम लोगों से भी बजट को लेकर सुझाव मांगे गए हैं. आम लोग एमपी सरकार की साइट पर अपने सुझाव दे सकते हैं. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के मुताबिक "आम लोग बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकते हैं. जो भी सुझाव बेहतर होगा उन्हें बजट में शामिल किया जाएगा."

भोपाल: मध्य प्रदेश का बजट फरवरी माह में पेश होने जा रहा है. बजट को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुटी है. शुरुआती तैयारी के बाद अब राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों को लेकर मंथन शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरूआत 8 जनवरी से होगी और यह 11 जनवरी तक चलेगी. हर विभाग की समीक्षा के लिए समय निर्धारित किया गया है. पहले दिन 8 जनवरी को 13 विभागों की समीक्षा की जाएगी.

5 से 15 मिनट में होगी समीक्षा

बजट पर चर्चा के लिए 8 जनवरी को शाम 4 बजे से विभागों की समीक्षा बैठक शुरू होगी. पहले दिन वाणिज्यिक कर, खनिज विभाग, परिवहन, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग, प्रवासी भारतीय, पर्यावरण, पर्यटन, विमानन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, संस्कृति, एमएसएमई, नगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा की जाएगी. इन 5 विभागों की समीक्षा 1 घंटे में की जाएगी. हर विभाग के लिए 5 मिनट से लेकर 15 मिनट तक का समय दिया गया है.

9 जनवरी को 11 विभागों की समीक्षा

9 जनवरी को वन, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, आनंद, जनसंपर्क, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की समीक्षा की जाएगी. 10 जनवरी को आयुष, भोपाल गैस त्रासदी, स्वास्थ्य, अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय विभाग, मछुआ कल्याण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, सामाजिक न्याय और 11 जनवरी को लोक सेवा प्रबंधन, गृह, श्रम विभाग, सामान्य प्रशासन, जेल, नर्मदा घाटी, जलसंसाधन, लोक निर्माण, उद्यानिकी, पशुपालन एवं डेयरी, सहकारिता, कृषि विभाग की समीक्षा की जाएगी. बैठक वल्लभ भवन में शाम 7 बजे तक चलेंगी.

आम लोगों से भी मांगे जा रहे सुझाव

उधर बजट को लेकर सभी सेक्टर्स के विषय विशेषज्ञों, उद्योगपतियों, इंडस्ट्री से जुड़े संगठनों और आम लोगों से भी बजट को लेकर सुझाव मांगे गए हैं. आम लोग एमपी सरकार की साइट पर अपने सुझाव दे सकते हैं. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के मुताबिक "आम लोग बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकते हैं. जो भी सुझाव बेहतर होगा उन्हें बजट में शामिल किया जाएगा."

Last Updated : Jan 3, 2025, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.