छिंदवाड़ा : यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाने के मामले में बवाल मचा हुआ है. शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों ने आत्मदाह करने की कोशिश की. उनकी हालत गंभीर है. वहीं, इस मामले को लेकर गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है "कुछ लोग इस मामले को लेकर राजनीति कर रहे हैं, जबकि हमारी सरकार सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार काम कर रही है."
पीथमपुर में बवाल, मंत्री विजय शाह गैसकांड का साल भूले
ईटीवी भारत ने गैस राहत त्रासदी एवं पुनर्वास मंत्री कुंवर विजय शाह से सवाल किया "यूनियन कार्बाइड के कचरे के निस्तारण को लेकर हंगामा मचा हुआ है, दो आंदोलनकारियों ने आत्मदाह का प्रयास किया." इन सवालों के जवाब में मंत्री विजय शाह ने अजीबोगरीब जवाब दिए. खास बात ये है कि विजय शाह ठीक से यही नहीं पता था कि आखिर घटना कब हुई? उन्होंने भोपाल गैस त्रासदी साल 2004 में होना बताई. पत्रकारों ने इसे सुधारा तो इस पर मंत्री विजय शाह बोले "हमारी सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार काम कर रही है. यूनियन कार्बाइड की घटना कांग्रेस की सरकार में हुई थी और उन्होंने उसके मालिकों को संरक्षण भी दिया था. हमने इसके कचरे को जलाने के लिए लगातार प्रयास किया और अब जो कचरा जलाया जा रहा है उससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है."
जहरीले कचरे पर कुछ लोग राजनीति कर रहे
मंत्री विजय शाह ने कहा "यूनियन कार्बाइड के कचरे के निस्तारण के बाद भोपाल में कीमती 84 एकड़ जमीन खाली हो जाएगी. उसके उपयोग से मध्य प्रदेश का विकास होगा. मुझे फोटो खिंचवाने और बाइट देने का शौक नहीं है. मैं अपने काम पर विश्वास करता हूं." पत्रकारों ने पूछा "यूनियन कार्बाइड के कचरे के निस्तारण को लेकर इतना हंगामा हो रहा है, क्या आपको नहीं लगता कि विभाग के मंत्री को पीथमपुर में होना चाहिए?" इस पर उन्होंने कहा "सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार मैं अपना काम कर रहा हूं. मैं बेवजह की राजनीति नहीं करता."
- भोपाल से 40 साल बाद हटा गैस कांड का निशान, जहरीला कचरा पीथमपुर में क्यों बना जीवन-मरण का सवाल
- यूनियन कार्बाइड के 'जहर' का पीथमपुर में साइड इफैक्ट, दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत गंभीर
पीएम जनमन योजना की समीक्षा करने पहुंचे मंत्री विजय शाह
बता दें कि पीएम जनमन योजना की समीक्षा करने के लिए गैस राहत त्रासदी एवं पुनर्वास मंत्री कुंवर विजय शाह छिंदवाड़ा पहुंचे. विजय शाह कलेक्टर कार्यालय में प्रधानमंत्री जन मन योजना और धरती आबा कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के नेतृत्व में जनजातियों का लगातार विकास हो रहा है. वह योजनाओं की समीक्षा करने आए हैं.