इंदौर : देश और दुनिया में धार्मिक आस्था के केंद्र खजराना गणेश मंदिर में प्रसाद को लेकर नई व्यवस्था लागू हो रही है. अब भक्तों को प्रसाद की लाइन में लगने की जगह क्यूआर कोड के जरिए प्रसाद मिल सकेगा. दरअसल, उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाद खजराना मंदिर प्रबंध समिति ने भी मंदिर परिसर में डिस्पेंसिंग मशीन लगाने की तैयारी की है. समिति के प्रमुख व इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक, '' उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर ही खजराना मंदिर में मशीन लगाने का प्रस्ताव है, जिसके लिए जल्द मशीन बुलवाई जाएगी.''
महाकाल की तर्ज पर खजराना में लगेगी मशीन
हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रसाद डिस्पेंसिंग मशीन लगाई गई हैं. इन मशीनों से प्रसाद के लिए निर्धारित राशि करते हुए निर्धारित मात्रा में लड्डू पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. हाल ही में इस मशीन का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया था. वहीं अब इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी भक्तों की मांग पर मंदिर समिति ने यहां मशीन लगाने का फैसला किया है.