मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजराना गणेश में भगवान का डिजिटल प्रसाद, डिस्पेंसिंग मशीन देगी महाकाल मंदिर जैसा प्रसाद

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में महाकाल मंदिर की तर्ज पर QR कोड के जरिए मिलेगा प्रसाद. डिजिटल डिस्पेंसिंग मशीन से मिलेगा शुद्द प्रसाद.

KHAJRANA MANDIR PRASAD MACHINE
खजराना गणेश मंदिर में महाकाल मंदिर की तर्ज पर प्रसाद व्यवस्था (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 19 hours ago

Updated : 19 hours ago

इंदौर : देश और दुनिया में धार्मिक आस्था के केंद्र खजराना गणेश मंदिर में प्रसाद को लेकर नई व्यवस्था लागू हो रही है. अब भक्तों को प्रसाद की लाइन में लगने की जगह क्यूआर कोड के जरिए प्रसाद मिल सकेगा. दरअसल, उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाद खजराना मंदिर प्रबंध समिति ने भी मंदिर परिसर में डिस्पेंसिंग मशीन लगाने की तैयारी की है. समिति के प्रमुख व इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक, '' उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर ही खजराना मंदिर में मशीन लगाने का प्रस्ताव है, जिसके लिए जल्द मशीन बुलवाई जाएगी.''

महाकाल की तर्ज पर खजराना में लगेगी मशीन

हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रसाद डिस्पेंसिंग मशीन लगाई गई हैं. इन मशीनों से प्रसाद के लिए निर्धारित राशि करते हुए निर्धारित मात्रा में लड्डू पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. हाल ही में इस मशीन का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया था. वहीं अब इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी भक्तों की मांग पर मंदिर समिति ने यहां मशीन लगाने का फैसला किया है.

जानकारी देते क्लेक्टर इंदौर (Etv Bharat)

प्रसाद के लिए नहीं लगेगी लंबी लाइन

गौरतलब है कि महाकाल मंदिर की तरह ही इंदौर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु खजराना गणेश मंदिर पहुंचते हैं, जो या तो निजी दुकानों से मंदिर का प्रसाद खरीदते हैं या फिर मंदिर समिति के काउंटर से उन्हें प्रसाद लेना होता है. लेकिन कई बार नकद राशि नहीं होने अथवा ज्यादा लंबी लाइन होने के कारण श्रद्धालुओं को प्रसाद मिलने में देरी होती है. ऐसी स्थिति में डिस्पेंसिंग मशीन और क्यू आर कोड के जरिए प्रसाद लिया जा सकेगा.

मंदिर में कुछ इस तरह की मशीनें लगी हैं. (Etv Bharat)

मंदिर समिति के खाते में जाएगी राशि

बता दें कि महाकाल मंदिर में लगाई गई मशीनों का निर्माण कोयम्बटूर में किया गया है. इन मशीनों के जरिए फिलहाल, श्रद्धालु मंदिर के काउंटर से 200 ग्राम, 500 ग्राम और 1 किलो के पैकेट में प्रसाद ले सकते हैं. QR कोड स्कैन कर भक्त पेमेंट करते हैं और ये राशि सीधे मंदिर समिति के बैंक अकाउंट में जमा हो जाती है. इसी तर्ज पर अब इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी प्लानिंग की गई है.

Last Updated : 19 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details